स्ट्रीट फूड वेंडर्स के लिए हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम आसनसोल. राज्य सरकार की शिक्षा एवं कल्याण समिति के बैनर तले मंगलवार को आसनसोल नगर निगम के सभागार में स्ट्रीट फूड वेंडर्स (हॉकर्स) के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय की ओर से हॉकर्स के विकास के लिए शुरू की गयी नयी योजना की जानकारी दी गयी.
कम ब्याज पर चरणबद्ध ऋण सुविधा
आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी ने बताया कि राज्य सरकार ने हॉकर्स और छोटे व्यापारियों के आर्थिक विकास के लिए नयी योजना शुरू की है. इसके तहत पहले चरण में 15000 रुपये का ऋण बेहद कम ब्याज दर पर दिया जाएगा. इस ऋण के सफल पुनर्भुगतान के बाद दूसरी किस्त में 25000 रुपये और अंततः तीन वर्षों में अधिकतम 50000 रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

