11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने विद्यार्थियों के साथ गौरांडी उच्च विद्यालय की शिक्षिका रूपा ने दी एसएससी की परीक्षा

विडंबना. नौ साल शिक्षक की नौकरी करने के बाद पुनः साबित करनी पड़ रही है अपनी योग्यता

आसनसोल/नियामतपुर. आरके इंस्टिट्यूशन गौरांडी में कक्षा 11-12 की शिक्षिका रूपा कर्मकार रविवार को अपने ही पढ़ाये हुए छात्रों के साथ स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) की परीक्षा में बैठीं. उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे बुरा दिन करार देते हुए कहा कि, अबतक वे विभिन्न परीक्षाओं में निरीक्षक की जिम्मेदारी निभाती रही हैं, आज खुद एक परीक्षार्थी की भूमिका में हैं. यह सबसे दुखद और शर्मनाक है. राज्य सरकार और भ्रष्टाचार में लिप्त उसके विभिन्न विभाग एसएससी, मध्य शिक्षा पर्षद की गलतियों का हिसाब उन्हें चुकाना पड़ रहा है. योग्य शिक्षकों की सूची में शामिल जो इसबार परीक्षा दे रहे हैं, उनका यदि चयन नहीं हुआ तो फिर इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार को लेनी होगी क्योंकि उनकी जिंदगी राज्य सरकार की गलतियों के कारण बर्बाद होगी. भ्रष्टाचार, बंद दरवाजे के अंदर हुआ. इसबार भी ऐसा नहीं होगा, इसकी क्या गारंटी है? सर्वोच्च न्यायालय ने भी निर्दोषों के पक्ष में कोई राहत नहीं दी. गलती किसी की और खामियाजा कोई और भुगत रहा है. रविवार को कुल्टी कॉलेज में एसएससी का परीक्षा देने आयी रूपा ने पत्रकारों से ये बातें कही. यह सिर्फ रूपा की नहीं, सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं जो 31 दिसंबर 2025 तक राज्य सरकार के स्कूलों में शिक्षक के पद पर नौकरी में रहेंगे, उन सभी की पीड़ा है. ये सारे शिक्षक इस दिन काला कपड़ा पहनकर परीक्षा देने पहुंचे, रूपा ने बताया कि यह उनलोगों के विरोध का यह एक तरीका रहा. गौरतलब है कि नौ साल बाद एसएससी की परीक्षा राज्य में आयोजित हुई. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा दूसरे राज्य के भी अभ्यर्थी शामिल हुए. पश्चिम बर्दवान जिला में परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई. आसनसोल सदर महकमा शासक विश्वजीत भट्टाचार्य ने बताया कि उनके क्षेत्र में कुल सात केंद्रों पर कुल 4848 अभ्यर्थियों में से 4096 उपस्थित रहे और 752 अनुपस्थित थे. परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. दुर्गापुर महकमा से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां कुल पांच केंद्रों पर 3030 अभ्यर्थियों में से 2776 उपस्थित रहे और 254 अनुपस्थित थे. परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों में वे शिक्षक भी शामिल रहे, जो 31 दिसंबर 2025 तक राज्य सरकार के विभिन्न स्कूलों में शिक्षक हैं. इन शिक्षकों ने राज्य सरकार के भ्रष्टाचार और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ काला पकड़ा पहनकर अपनी नाराजगी जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel