तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेजे गये आरोपी तीनों आरोपी अंडाल के बहुला इलाके के हैं बाशिंदे जामुड़िया. इस वर्ष जनवरी व फरवरी में जामुड़िया थाने की केंदा फांड़ी के अधीन कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के इसीएल आवासों में हुईं चोरी की घटनाओं के पीछे उचक्कों के गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया. चोरी की घटनाओं के बाद पीड़ितों की शिकायत पर केंदा फांड़ी में मामले दर्ज किये गये. फिर वहां के पुलिस अधिकारी तापस घोष व बिपिन पाल ने पड़ताल शुरू की. इस क्रम में चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को धर-दबोचा. उनके नाम सुनील चित्रकार, लाल चित्रकार व संजीव चित्रकार बताये गये हैं. तीनों आरोपी अंडाल थाना क्षेत्र के बनबहाल फांड़ी के अधीन बहुला इलाके के रहनेवाले बताये गये है. चोरी के मामलों की गहन पड़ताल में जुटी पुलिस टीम को मुखबिरों से पता चला कि कुछ आरोपी बहुला क्षेत्र में छिपे हैं. उसके बाद पुलिस टीम ने हरकत में आकर अंडाल थाना के अधीन बनबहाल फांड़ी के बहुला क्षेत्र में दबिश देकर इसीएल क्वार्टरों में चोरी के तीन आरोपियों को दबोच लिया. उसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया. वहां सुनवाई के बाद तीनों आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. हवालात में आरोपियों से पूछताछ करते हुए उनकी निशानदेही पर जामुड़िया थाने की पुलिस ने चोरी का 40 ग्राम सोना, 100 ग्राम चांदी समेत तांबा, कांसा व पीतल के बर्तन बरामद कर लिये. तीनों आरोपियों से हवालात में पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. आरोपियों से गहन पूछताछ कर पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गयी है. मामले में पुलिस ने और गिरफ्तारी की संभावना से इंकार नहीं किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है