9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू भंडारण पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

बीरभूम जिले के बोलपुर शांतिनिकेतन के सोनाझुडी इलाके में वन विभाग की मौजूद भूमि पर लंबे समय से चल रहे अवैध बालू भंडारण के खिलाफ बुधवार शाम वन विभाग ने विशेष अभियान चलाया. इस दौरान कई ट्रैक्टर और बालू जब्त किये गये.

बोलपुर.

बीरभूम जिले के बोलपुर शांतिनिकेतन के सोनाझुडी इलाके में वन विभाग की मौजूद भूमि पर लंबे समय से चल रहे अवैध बालू भंडारण के खिलाफ बुधवार शाम वन विभाग ने विशेष अभियान चलाया. इस दौरान कई ट्रैक्टर और बालू जब्त किये गये.

शिकायतों के बाद कार्रवाई तेज

बोलपुर शांतिनिकेतन के विभिन्न वार्डों और सोनाझुडीपल्ली की महत्वपूर्ण सड़कों पर अवैध बालू भंडारण को लेकर विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इन शिकायतों के आधार पर वन विभाग की टीम ने इलाके में अचानक धावा बोला और एक के बाद एक ट्रैक्टर बालू जब्त किया.

स्थानीय लोगों की नाराजगी

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि दिन के समय ट्रैक्टरों से लगातार बालू ढोया जा रहा है जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ती जा रही है. लोगों की मानें तो अवैध कारोबारियों के कारण सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं.

वन विभाग की चेतावनी

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनकी भूमि और सड़क किनारे अवैध जमाखोरी के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अधिकारियों का दावा है कि इलाके में अवैध बालू कारोबार को पूरी तरह रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel