10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायत मिलने के छह दिनों बाद दर्ज हुई मामले में प्राथमिकी, नहीं संग्रह हुआ चिकित्सा साक्ष्य

पीड़िता के पिता ने जिलाधिकारी से की शिकायत, जिला स्कूल निरीक्षक की ओर से मामले की हुई है जांच

आसनसोल. आखिरकार छात्रा की पिटाई के मामले में आसनसोल साउथ थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई. छात्रा की मां ने 22 अगस्त को उनकी बेटी की स्कूल में हुई पिटाई के मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. थाने से उनकी शिकायत पर रिसीविंग का मुहर लगाकर दे दिया गया, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई और छात्रा की मेडिकल जांच भी नहीं करायी गयी. शिकायत लेकर जब छात्रा अपनी मां के साथ थाने आयी थी उस दौरान उसकी कलाई पर चोट के कई निशान थे, जो अब नहीं रहे. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. कानून के दायरे में पूरी कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि संत मेरी गोरेटी गर्ल्स हाइस्कूल में कक्षा नौ की छात्रा की स्कूल में गत 21 अगस्त को प्राचार्या ने छड़ी से पिटाई की थी. कारण यह था कि छात्रा हाथों में मेहंदी रचाकर आयी थी. रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में छात्रा ने मेहंदी लगायी थी, जिसका रंग उसके हाथों पर था. छात्रा की इस कदर पिटाई हुई कि उसके हाथों में मेहंदी के रंग के साथ छड़ी की पिटाई का लाल निशान भी जगह जगह दिखने लगा. घर आने पर छात्रा के हाथों को देखकर माता-पिता के आंसू निकल गये. छात्रा के पिता ने बताया कि इतने बड़े स्कूल की प्राचार्या के खिलाफ कैसे शिकायत कर सकते हैं? उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई भी नहीं होगी और बेटी का भविष्य भी बर्बाद हो जायेगा.

स्कूल से टीसी की भी धमकी दी गयी है. इस उधेड़बुन में उनके एक मित्र ने उन्हें थाने में शिकायत करने का भरोसा दिलाया. जिसके बाद दूसरे दिन छात्रा अपनी मां के साथ थाने गयी और लिखित शिकायत दर्ज करायी. हालांकि वह शिकायत ठंडे बस्ते में चली गयी.

पीड़िता के पिता का आरोप, संत मेरी गोरेटी स्कूल में छात्राओं की होती है नियमित पिटाई

पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी के साथ हुई पिटाई के मामले में जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि 21 अगस्त को उनकी बेटी मेहंदी लगाकर स्कूल गयी थी, वहां शिक्षिका प्रभारी ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. उन्होंने शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि आये दिन शिक्षिका प्रभारी लड़कियों को स्कूल में पीटती हैं. उन्होंने जिलाधिकारी से विद्यालय पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की.

प्रभात खबर ने छेड़ी मुहिम और चारों ओर से उठने लगी न्याय की मांग, दर्ज हुई प्राथमिकी

आसनसोल. छात्रा के साथ हुई इस बर्बरता की सूचना प्रभात खबर अखबार को मिलते ही इस खबर को 23 अगस्त के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया. उसके बाद लोगों ने इस घटना को जाना और छात्रा के पक्ष में हर वर्ग जुड़ने लगा. प्रभात खबर ने छात्रा के न्याय की मांग को लेकर उठ रही आवाज को भी हर दिन प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसके उपरांत प्रशासन हरकत में आया और जिला स्कूल निरीक्षक की ओर से मामले की जांच हुई. शिकायत मिलने के छह दिनों के बाद पुलिस ने भी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें