रूपनारायणपुर. सालानपुर थाना क्षेत्र के वृंदावनी गांव में पिछले कुछ दिनों से लकड़बग्घे के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने इलाके का जायजा लिया और लोगों को धैर्य बनाये रखने की अपील की. लकड़बग्घे के डर से लोग रात में घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक किसी के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. शुक्रवार को सालानपुर ब्लॉक अंचल की वन अधिकारी श्रावंती घोष ने अपनी टीम के साथ इलाके में पहुंची और पूरे इलाके का निरीक्षण किया. लकड़बग्घे को देखने के लिए काफी देर तक इंतज़ार किया, लेकिन कोई लकड़बग्घा नजर नहीं आया. इसके बाद टीम वापस लौट गयी. वन अधिकारी श्रीमती घोष ने कहा की जंगल में अनेकों सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इन कैमरों की मदद से यह पता लगाया जा रहा है कि इलाके में कितने लकड़बग्घा मौजूद हैं, उनके साथ कोई बच्चा है या नहीं, और उनकी गतिविधियां कैसी हैं? इसके आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि वे घबराए नहीं. लकड़बग्घे आमतौर पर घने जंगलों में रहते हैं और जब तक उन्हें किसी तरह की हानि नहीं पहुंचायी जाती, वे इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

