15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांकुड़ा के जयपुर में दंपती की मौत से सनसनी पत्नी की हत्या के बाद की खुदकुशी

शनिवार को सुबह जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के अशुरली गांव में दंपती के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस के अनुसार मरनेवाले पति-पत्नी के नाम आलोक मंडल व मुक्ता मंडल बताये गये हैं.

बांकुड़ा.

शनिवार को सुबह जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के अशुरली गांव में दंपती के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस के अनुसार मरनेवाले पति-पत्नी के नाम आलोक मंडल व मुक्ता मंडल बताये गये हैं. आशंका है कि आलोक मंडल ने पहले पत्नी की धारदार चाकू से हत्या की और फिर फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पाते ही जयपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के वास्ते सरकारी अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुट गयी.

सुबह गेट नहीं खुलने पर चला घटना का पता

पड़ोसियों ने बताया कि शनिवार सुबह कई बार आवाज देने के बाद भी दंपती ने दरवाजा नहीं खोला. संदेह होने पर दरवाजा तोड़ा गया. अंदर प्रवेश करने पर देखा गया कि मुक्ता मंडल खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थीं और शरीर पर कई घाव थे. आलोक मंडल घर की अटारी की ओर जानेवाली सीढ़ियों के पास रस्सी से लटके मिले. उसके बाद पड़ोसियों ने तुरंत जयपुर थाने की पुलिस को इत्तला दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर की जांच करते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर ऑटोप्सी के वास्ते सरकारी अस्पताल भेज दिया.

परिवार की स्थिति और पृष्ठभूमि

स्थानीय लोगों ने बताया कि आलोक और मुक्ता की दो बेटियों की शादी हो चुकी है और कोई बेटा नहीं है. दंपती अशुरली गांव में एस्बेस्टस वाले घर में रहते थे. आलोक मंडल पेशे से किसान थे और कुछ समय से उनका इलाज चल रहा था क्योंकि वे मानसिक रूप से बीमार थे. शुक्रवार रात दंपती हमेशा की तरह घर में थे, लेकिन शनिवार सुबह घर का दरवाजा भीतर से बंद मिलने पर लोगों को शक हुआ.

पुलिस की पड़ताल जारी

पड़ोसियों का मानना है कि गरीबी और काम को लेकर दंपति के बीच किसी बात पर विवाद हुआ होगा और इसी दौरान गुस्से में आलोक ने पत्नी की हत्या कर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पड़ताल में लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel