अवैध टोटो पर रोक लगाने की मांग दुर्गापुर. स्टील टाउनशिप के चित्रालय मैदान में रविवार देर शाम ई-रिक्शा ओनर्स एसोसिएशन की ओर से पिछले दिनों मिनी बस एवं ऑटो चालकों के अत्याचार के खिलाफ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शहर में चल रही अवैध टोटो को रोकने, वैध टोटो चालकों की सूची बनाने और मिनी बस एवं ऑटो चालकों के अत्याचार के खिलाफ एकजुट रहने पर सहमति व्यक्त की गयी.
स्ट्राइक के दौरान यात्रियों को उतारने का आरोप
संगठन के सचिव परितोष राय ने बताया कि बीते दिनों मिनी बस चालक स्ट्राइक के समय बेवजह टोटो से यात्रियों को उतारकर दबंगई का प्रदर्शन कर रहे थे. संगठन की ओर से उनके अत्याचार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया गया है.बाहरी टोटो चालकों से बढ़ रही समस्या
उन्होंने बताया कि शहर में बाहरी अवैध टोटो घुस जाने से शहर के नंबर वाले वैध टोटो चालकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बाहरी टोटो को रोकने के लिए महकमा प्रशासन से संगठन की ओर से भेंट की गयी है. प्रशासन के आदेश पर संगठन की ओर से शहर में वैध ई-रिक्शा की सूची तैयार की जायेगी और अवैध टोटो को बंद करने के लिए ठोस कदम उठाए जायेंगे.
बैठक में स्टील टाउनशिप, बेनाचिटी, सिटी सेंटर इत्यादि इलाकों से सैकड़ों टोटो चालक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

