पृथ्वीराज और अजय के घर पर छापेमारी के बाद एक दर्जन से अधिक वाहन हुए थे जब्त, प्रदीप ने पहले ही हटा दिये थे सारे वाहन
प्रतिनिधि, आसनसोल/रूपनारायणपुर
1.01 करोड़ रुपये दुर्गापुर लूटकांड में पुलिस ने रविवार को सर्च वारंट के साथ जामताड़ा (झारखंड) जिले के मिहिजाम थाना अंतर्गत कोड़ापाड़ा इलाके के निवासी प्रदीप रजक के घर पर छापेमारी की. हालांकि आरोपी पहले ही फरार हो चुका था. यह घर उसके साले के नाम पर है, प्रदीप यहीं रहता था.
इस कांड में प्रदीप भी एक अहम कड़ी है. सूत्रों के अनुसार उसके बैंक अकाउंट में भी पैसे का लेनदेन हुआ है. जिसके कारण पुलिस उसकी तलाश कर रही है. प्रदीप पर चित्तरंजन थाने में हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले भी दर्ज हैं, जिसमें वह जमानत पर बाहर है. रूपनारायणपुर में पृथ्वीराज ओसवाल और अजय दास के आवास पर छापेमारी में पुलिस ने पांच, चारपहिया और आठ, दोपहिया वाहन जब्त किया था. यह देखते हुए प्रदीप ने मिहिजाम स्थित आवास से अपने सारे वाहनों को पहले ही हटा दिया था. उसके पास तीन चारपहिया वाहन और आधे दर्जन बाइक हैं. रविवार को पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली लेकिन कुछ भी नहीं मिला.
पुलिस के दबाव के चलते पृथ्वीराज और अजय कर सकते हैं सरेंडर
दुर्गापुर लूटकांड में पैसे का लेनदेन रूपनारायणपुर इलाके में पृथ्वीराज ओसवाल के घर पर हुई थी. यहीं से कथित तौर पर 1.01 करोड़ रुपये गाड़ी में लेकर पीड़ित मुकेश चावला अपने दो सहयोगी अमित सिंह, मुकेश सिंह और दो ड्राइवरों के साथ कोलकाता के लिए निकला था. अमित रूपनारायणपुर में ही उतर गया, मनोज उसके साथ रहा. दुर्गापुर के फर्जी क्राइम ब्रांच की टीम ने इनकी गाड़ी रोकी और प्लान के अनुसार जांच के लिए मुकेश तथा मनोज को गाड़ी से बाहर निकाला. जैसे ही दोनों बाहर निकले दोनों चालक पैसे का बक्से के साथ गाड़ी लेकर भाग निकले. पुलिस ने मास्टरमाइंड पृथ्वीराज का पता चलने के बाद उसके सहयोगी अजय के घर में छापेमारी की. इस कांड में पुलिस आरोपियों पर इस कदर दबाव बना चुकी है कि उनका बाहर रहना ही परेशानी का कारण बन चुका है. उन्हें पता है कि वे आज नहीं तो कल गिरफ्तार होंगे ही. जितना भागेंगे, नुकसान उतना ज्यादा होगा. सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने किसी के माध्यम से पुलिस के समक्ष सरेंडर करने की योजना बनायी है. जल्द ही सरेंडर कर सकते हैं. मंगलवार को इन दोनों आरोपियों के घरों में फॉरेंसिक टीम जांच करेगी. टीम को शनिवार आना था लेकिन बारिश के कारण कार्यक्रम टल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है