रानीगंज. तीन दिन पहले रानीगंज के कुमारबाजार में दुर्गापूजा के चंदे को लेकर एक दुकानदार व स्थानीय पूर्वपल्ली दुर्गापूजा समिति के बीच विवाद पैदा हो गया था. शुक्रवार को कुमारबाजार पूर्वपल्ली सार्वजनिन दुर्गा उत्सव कमिटी के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने मिलकर उक्त दुकानदार के खिलाफ विरोध रैली निकाली, जो रानीगंज के विभिन्न इलाकों से होकर रानीगंज थाने पहुंची. रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. प्रदर्शनकारियों ने थाने के सामने काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में से एक, अयन मजूमदार, ने बताया कि इस बार मुहल्ले के प्रत्येक दुकानदार तथा घर मालिको से दुर्गा पूजा के लिए 501 का चंदा तय किया गया है. तीन दिन पूर्व जब पूजा कमेटी के सदस्य और कुछ स्थानीय युवक इलाके के ही रहने वाले दुकानदार सुशांतो गोराई से चंदा लेने गए, तो सुशांतो ने उनके साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज भी की. मजूमदार ने आगे बताया कि जब ये युवक और कमेटी के सदस्य दूसरी दुकान पर चंदा ले रहे थे, तब सुशांतो वहां फिर आए और सिविक वॉलिंटियर व पूजा कमेटी के सदस्य राजू गोराई के साथ दुर्व्यवहार किया. सुशांतो ने राजू से पूछा कि उनके पिता ने कितना चंदा दिया है, जिस पर राजू ने 501 देने की बात कही. इस पर सुशांतो ने राजू पर फिर से अभद्र टिप्पणी की. अयन मजूमदार के अनुसार, कुमार बाजार की यह पूजा काफी पुरानी और बड़ी है, जो स्थानीय लोगों के सहयोग से हर साल आयोजित की जाती है,हालांकि, सुशांतो गोराई का यह अभद्र व्यवहार असहनीय है. उन्होंने बताया कि सुशांतो ने राजू और पूजा कमेटी के एक और सदस्य बाबू गोराई के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करायी है, जो सरासर गलत है. स्थानीय निवासियों और पूजा कमेटी का कहना है कि सुशांतो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. मजूमदार ने आरोप लगाया कि सुशांतो ये सब इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पहले वे पूजा कमेटी के सचिव थे, लेकिन पूजा फंड में बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लगने के बाद उन्हें कमेटी से हटा दिया गया था. इसी वजह से वे अब इस तरह की हरकतें कर रहे हैं.प्रदर्शनकारियों ने रानीगंज थाना प्रभारी को सुशांतो गोराई के विरुद्ध ज्ञापन देते हुए सुशांतो के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की मांग किया. इस बाबत कोशिश के बावजूद सुशांत गोराई से बात नहीं हो पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

