डीआइजी ने कहा- आरपीएफ ने निभायी अपनी ड्यूटी बर्दवान/पानागढ़. पूर्व रेलवे के हावड़ा डिविजन के तहत पड़ने वाले बर्दवान रेलवे स्टेशन के चार व पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर रविवार फूट ओवर ब्रिज पर हुई भगदड़ की घटना में कई यात्रियों के घायल होने के बाद सोमवार को आरपीएफ के डीआइजी रफीक अहमद अंसारी ने बर्दवान रेलवे स्टेशन पर घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चार सदस्यीय एक जांच कमेटी बनाकर रविवार की घटना की जांच करायी जायेगी. उन्होंने बर्दवान आरपीएफ के काम काज को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि आरपीएफ जवान अपनी ड्यूटी सटीक ढंग से निभा रहे थे. असल घटना कैसे हुई इस पर जांच गठित कमेटी जांच कर रिपोर्ट देगी. सोमवार सुबह से ही फूट ओवर ब्रिज पर आरपीएफ की मुस्तैदी की गयी है. कोई अतिरिक्त भीड़ फुट ओवर ब्रिज पर लगने नहीं दी जा रही है. जिन यात्रियों का ट्रेन जिस प्लेटफार्म पर है उन यात्रियों को ही उक्त प्लेटफार्म पर भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

