10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्नपुर बोरो-07 के चेयरमैन से नागरिक सेवाओं की दुरुस्ती की मांग

श्यामबांध मदर टेरेसा रोड पर टंकी का पानी भरा होने से सड़क बदहाल हो रही है.

बर्नपुर. मंगलवार को बर्नपुर के कुछ इलाकों में सड़क, स्ट्रीट लाइट, पेयजल आपूर्ति आदि मुद्दों को लेकर भाजपा नेता पवन कुमार सिंह ने बर्नपुर बोरो सात कार्यालय में जाकर बोरो चेयरमैन से मुलाकात की. फिर पांच सूत्री मांगों पर एक ज्ञापन बोरो चेयरमैन को सौंपा. बाद में भाजपा नेता ने बताया कि बर्नपुर के विभिन्न वार्डों में सड़क, स्ट्रीट लाइल, पानी आदि को लेकर दिक्कत है. जलापूर्ति हो रही है, लेकिन दूषित व गंदा पानी आ रहा है. श्यामबांध मदर टेरेसा रोड पर टंकी का पानी भरा होने से सड़क बदहाल हो रही है. सुभाषपल्ली, रांगापाड़ा आदि कई क्षेत्रों में सड़कों की बदहाली के कारण नियमित रूप से प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है. विभिन्न इलाकों में स्ट्रीट लाइट खराब पडे है. उनकी मरम्मत नहीं हो रही है. बारिश के कारण शास्त्री नगर, शांतिनगर, नरसिंह बांध आदि इलाकों में जलजमाव की समस्य है. बरसात के कारण बहुत से जरुरतमंदों के घरों की छत से पानी चू रहा है. ऐसे लोगों के लिए निगम प्रशासन से तिरपाल की व्यवस्था करने की मांग की गयी. मौके पर परिमल पाल, काजल मंडल, सुमन सिंह, चंदन सावा, गौरव बनर्जी, राजीव गिरि, मोहन हेला, पंकज मिश्रा, श्रीकांत तिवारी, अवधेश सिंह, सुमन दां, सपन साहा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें