पुरुलिया. दो दिन से लापता युवक का जिले के झालदा शहर के वार्ड 11 के बेना तालाब में शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मृतक का नाम शुभोजीत बागती(18) बताया है, जो वहीं का रहनेवाला था. पुलिस व परिवार से जुड़े सूत्रों की मानें, तो पिछले 17 अगस्त को मनसा पूजा के लिए युवक तालाब से कलश में जल भर कर लाने गया था, लेकिन उसके बाद से लापता हो गया. बाद में काफी खोजने पर भी वह नहीं मिला, तो परिजनों ने थाने में जाकर मिसिंग रिपोर्ट लिखवायी. उसकी तलाश में लगी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार को सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि वार्ड 11 के बेना तालाब में एक युवक का शव पड़ा है. सूचना पाते ही पुलिस, दमकलकर्मी व आपदा प्रबंधन टीम वहां पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकाला. उसकी शिनाख्त शुभोजीत बागती के तौर पर की गयी. मुआयना व पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए पुरुलिया सरकारी अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

