11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटी के हैवानों को दी जाये कड़ी सजा

दुर्गापुर में निजी मेडिकल कॉलेज की पीड़ित छात्रा के पिता ने कहा

मुख्यमंत्री को बताया मां के समान, बेटी को न्याय मिलने की जतायी उम्मीद दुर्गापुर. निजी मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष की मेडिकल छात्रा से हुए दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के पिता ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. उन्होंने एक साक्षात्कार में दर्द भरी कांपती आवाज में कहा कि बड़ी उम्मीद लेकर बेटी को डॉक्टर बनने का सपना दिखा कर बंगाल भेजा था. लेकिन उसके साथ जो हुआ सो हुआ. मेरी बेटी जैसी हालत किसी और लड़की के साथ ना हो. अब मैं अपनी बेटी के साथ ओडिशा लौट जाऊंगा और फिर कभी बंगाल नहीं आऊंगा. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरी बेटी को न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच की मांग पहले से कर रहा हु, यदि सीबीआई जांच होगी तो अच्छा होता, लेकिन यह बंगाल सरकार पर निर्भर है. ममता दीदी मेरी मां के समान है ,उन्हें कोटि कोटी प्रणाम करता हु,अगर मैंने मुख्यमंत्री के बारे में कुछ ग़लत कहा है, तो वे मुझे बेटा समझ पर माफ कर देना. ममता दीदी मेरी बेटी को न्याय दिलाए बस यही उम्मीद करता हूं. सोनार बांग्ला सोनार बांग्ला बना रहे. हमलोग ओड़िशा लौट जायेंगे. मुख्यमंत्री से बस यही प्रार्थना है कि उनकी बेटी के दोषियों को कड़ी सजा दिलायी जाये, ताकि बेटी को न्याय मिल सके. आरोपी सहपाठी की गिरफ़्तारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच-पड़ता कर रही है. इससे ज़्यादा उन्हें कुछ नहीं पता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel