अंडाल. दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की ओर से उखड़ा शंकरपुर मोड़ पर सड़क जाम कर प्रतिवाद सभा आयोजित की गयी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की.
मुख्यमंत्री के बयान को बताया शर्मनाक : सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (एआइवाइएफ) के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राम राजू ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला मुख्यमंत्री के शासन में राज्य की महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और मुख्यमंत्री का यह कहना कि छात्रा को रात में घर से बाहर निकलने की जरूरत क्या थी, अत्यंत शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि जब समाज में महिलाओं को समानता और 50% आरक्षण देने की बात हो रही है, तब ऐसा बयान महिलाओं के सम्मान पर आघात है. सभा की अध्यक्षता आदर नाथ हरिजन ने की. इस मौके पर ओमप्रकाश तिवारी, कॉल बेल्ट पूर्व के सचिव अखिलेश कुमार सिंह, पार्टी राज्य कमेटी के सदस्य सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. वक्ताओं ने दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने और राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

