आसनसोल. मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के खिलाफ कांग्रेस की देशव्यापी कार्यसूची के तहत गुरुवार को पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस की ओर से भी मशाल रैली निकाली गयी. जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि एसआइआर के खिलाफ मशाल रैली के जरिये प्रतिवाद जताया जा रहा है. पार्टी जिला मुख्यालय आसनसोल में भी जिला कमेटी की ओर से मशाल रैली निकाली गयी. आरोप लगाया कि एसआइआर के नाम पर मतदाता-सूची से वैध वोटर्स के नाम काटे जा रहे हैं. इसके विरुद्ध देशभर में उबाल है. आसनसोल में भी कांग्रेसियों ने मशाल रैली निकाल कर विक्षोभ जताया. रैली में आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम नारायण सिंह के साथ सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए, मशाल रैली बीएनआर से निकल कर कोर्ट मोड़ होते हुए भगत सिंह मोड़ पर पहुंची और पथसभा में बदल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

