9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी के नाम पर लाखों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

शादी एक खूबसूरत बंधन होता है जो दो लोगों के साथ दो परिवारों को जोड़ता है. लेकिन पूर्व बर्दवान में सामने आया मामला एक बड़े घोटाले और खतरनाक धोखाधड़ी में बदल गया.

बर्दवान/पानागढ़.

शादी एक खूबसूरत बंधन होता है जो दो लोगों के साथ दो परिवारों को जोड़ता है. लेकिन पूर्व बर्दवान में सामने आया मामला एक बड़े घोटाले और खतरनाक धोखाधड़ी में बदल गया.

शिकायत और शुरुआती खुलासा

इस वर्ष गत 18 अक्तूबर को एक महिला ने पूर्व बर्दवान साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की कि जून 2025 में उसकी पहचान ‘बंगाली मेट्रिमोनियल’ के माध्यम से अनुपम राय नाम के एक व्यक्ति से हुई थी. दोनों के बीच प्रेम संबंध बढ़ा और रिश्ता शादी तक पहुंचने लगा. लेकिन बाद में पता चला कि अनुपम राय असल में जमीर अब्बास है. आरोप है कि जमीर ने महिला के साथ विश्वास का दुरुपयोग कर लगभग 18 भरी सोने के गहने और 44.50 लाख रुपये ठग लिये. गहने और पैसे इकट्ठा करने में उसका साथी राज उर्फ शेख शाहिद अफरीदी भी शामिल था जिसने बर्दवान से कीमती सामान लिया था.

साइबर पुलिस की कार्रवाई

शिकायत के आधार पर पूर्व बर्दवान साइबर पुलिस स्टेशन में केस नंबर 31/25 दर्ज किया गया. जांच की जिम्मेदारी महिला सब-इंस्पेक्टर वंदना मोदक को दी गयी. तकनीकी इनपुट और साइबर फोर्स की मदद से शेख जमीर अब्बास और राज यानी शेख शाहिद अफरीदी को गिरफ्तार किया गया. जांच में यह भी सामने आया कि पश्चिम बंगाल सहित कई अन्य राज्यों में भी इसी तरह के और पीड़ित मौजूद हैं.

बरामदगी और अदालत का आदेश

हुगली साइबर पुलिस की सहायता से आरोपियों के पास से 12.460 लाख रुपये के सोने के गहने बरामद किये गये. न्यायालय के आदेश पर पीड़िता को उसका बरामद सोना वापस सौंप दिया गया. जिला पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन शादी-ब्याह से जुड़े प्लेटफॉर्म पर अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है और किसी भी तरह के संदिग्ध व्यवहार की तुरंत सूचना देने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel