13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल-बर्नपुर में छठ घाटों की सफाई शुरू

सोमवार को नगर निगम के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल और बर्नपुर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.

उपमेयर वसीम उल हक और एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी ने सुविधाओं और सुरक्षा का जायजा लिया

आसनसोल / बर्नपुर. आसनसोल नगर निगम की ओर से लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर महत्वपूर्ण छठ घाटों की साफ-सफाई और आवश्यक तैयारियों का कार्य शुरू कर दिया गया है. सोमवार को नगर निगम के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल और बर्नपुर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस टीम में उपमेयर वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) गुरुदास चटर्जी और मानस दास, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद गुरमीत सिंह और कहकशा रियाज सहित अन्य उपस्थित थे.

घाटों पर सुविधाओं और स्वच्छता का जायजा

संयुक्त टीम ने उषाग्राम एसएफ रोड, एसबी गोराई रोड, बीसी कॉलेज और दामोदर के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया. नगर निगम प्रशासन ने घाटों पर सड़कों पर स्टोन डस्ट बिछाने, वॉच टॉवर और चेंजिंग रूम की व्यवस्था, कचरा निस्तारण और स्वच्छता सुनिश्चित करने के प्रयास किये. बर्नपुर में दामोदर भूतनाथ छठ घाट आसनसोल नगर निगम क्षेत्र का सबसे बड़ा घाट है, जहां करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु एकत्रित होते हैं और इसकी लंबाई लगभग तीन किलोमीटर है.

निगम प्रशासन का लक्ष्य श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा उपमेयर वशीम उल हक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष छठ पूजा के दौरान घाटों पर सुविधाएं मुहैया करायी जाती हैं और इस बार भी सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया गया. एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी ने कहा कि मुख्य लक्ष्य श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाना है और सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई सहित सभी जरूरी इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं. नगर निगम ने यह भी कहा कि त्योहार के दौरान जागरूकता अभियान चलाकर नदी की गहराई और अन्य संभावित खतरों से श्रद्धालुओं को बचाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel