पुरुलिया. जिला के सांतुरी थाना क्षेत्र में एक दुखद प्रेम कहानी सामने आयी है. प्रेम संबंध को परिवार की ओर से स्वीकार न किये जाने पर प्रेमी युगल ने फंदे से झूलकर जान दे दी. जानकारी के अनुसार, सांतुरी थाना अंतर्गत तालबेड़िया गांव के 19 वर्षीय राहुल मुर्मू और हुड़ा थाना के धड़किट्यार गांव की 17 वर्षीय किशोरी सुमिता मुर्मू के बीच प्रेम प्रसंग था. राहुल अपनी प्रेमिका सुमिता को लेकर अपने गांव आ गया, लेकिन उसके परिवार के सदस्य उनके इस संबंध को स्वीकार नहीं कर रहे थे. इस कारण, पिछले सोमवार को दोनों ने घर छोड़ दिया. युवक के परिवार ने कई जगह उनकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. शनिवार रात, तालबेड़िया गांव के निकट जंगल में दोनों के पेड़ से फंदे से झूलते हुए शव पाये गये. पुलिस के अनुसार, दोनों ने लगभग चार-पांच दिन पहले आत्महत्या की होगी. इस घटना ने इलाके में भय और चौंकाने वाली स्थिति पैदा कर दी है. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है. रविवार को शवों का पोस्टमार्टम पुरुलिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में किया गया. इस बीच पुलिस ने इस मृत्यु की पूरी घटना की जांच आरंभ कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

