दुर्गापुर. पश्चिम बंगाल वॉलंटरी ब्लड डोनर्स सोसायटी के सदस्यों ने राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस से मुलाकात की. संस्था की ओर से राज्यपाल के माध्यम से भारत सरकार को राष्ट्रीय रक्ताधान कानून बना कर उसे सख्ती से लागू करने की मांग पर एक ज्ञापन भेजा गया. संस्था की ओर से देशभर में रक्त आधान प्रणाली के अधिक निष्पक्ष, सुरक्षित व वैज्ञानिक प्रबंधन के लिए एकल कानूनी ढांचा बनाने की अपील की गयी है. संगठन की ओर से बताया गया कि राष्ट्रीय रक्त आधान कानून लागू करने से रक्त आधान प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी, स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा और विस्तार मिलेगा, रक्त भंडारण, परिवहन व आपूर्ति के संदर्भ में पूरे देश में एक समन्वित नीति लागू की जायेगी, अवैध या व्यावसायिक रक्त व्यापार को रोका जा सकेगा. मौके पर राज्य समिति के प्रतिनिधि मौजूद थे. इसमें पश्चिम बंगाल वॉलंटरी ब्लड डोनर्स सोसायटी के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ अरुणोदय मंडल, महासचिव कबी घोष, उपाध्यक्ष असीम धर, संयुक्त सचिव डॉ पल्लब कुमार डे और संगठन के मुखपत्र जीवनवार्ता के संपादकों में से एक फजलुल हक शामिल थे. उन्होंने राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार से इस महत्वपूर्ण जनहितकारी मुद्दे पर तत्काल विचार कर इसे लागू करने का अनुरोध किया. बाद में संस्था के कबी घोष ने बताया कि राज्यपाल ने उन लोगों की बातें ध्यान से सुनीं और मामले को भारत सरकार के संबंधित विभाग को अग्रेषित करने और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया. मालूम रहे कि पश्चिम बंगाल वॉलंटरी ब्लड डोनर्स सोसायटी लंबे समय से राज्य के 23 जिलों में रक्तदान अभियान चला रही है और राष्ट्रीय स्तर पर रक्त आधान कानून बनाने की मांग को लेकर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

