दुर्गापुर.
अगले वर्ष पश्चिम बंगाल में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. भाजपा की ओर से परिवर्तन-सभा का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में दुर्गापुर पूर्व मंडल-02 के वार्ड पांच में काशीराम चौराहे पर आयोजित परिवर्तन-सभा में भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार व तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जम कर हमला बोला तथा बंगाल में परिवर्तन के लिए संकल्प लिया. सभा में भाजपा नेता चंद्रशेखर बनर्जी, तरुण दास सहित अन्य नेता उपस्थित रहे. इस दिन भाजपा नेताओं ने राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, चोरी, शिक्षक भर्ती घोटाला, महिलाओं के खिलाफ हिंसा, दुष्कर्म को लेकर तृणमूल कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया. इस दिन युवा नेता तरुण दास ने एसआइआर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो भारतीय नागरिक हैं और सच्चे मतदाता हैं, उन्हें एसआइआर से डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि एसआइआर का विरोध वे लोग कर रहे हैं, जो अवैध रूप से बांग्लादेश से आकर बंगाल में तृणमूल का वोटबैंक बने बैठे हैं. तृणमूल अपने राजनीतिक हितों की रक्षा के लिए एसआइआर का विरोध कर रही है, जबकि पीछे के दरवाजे से बांग्लादेश से आये घुसपैठियों को समर्थन देकर उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है. भाजपा नेताओं ने दावा किया कि ऐसा अब ज्यादा दिन नहीं चलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

