बोलपुर. जिले के बोलपुर थाना इलाके के बोलपुर श्रीनिकेतन जामबनी के पास एक ट्रक की चपेट में आने से स्थानीय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस ने मृत युवक का नाम रिभू मंडल (26) है. नीचुबांधगोडा निवासी था. रिभू मंडल तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि रिभू मंडल श्रीनिकेतन से बोलपुर अपने काम में रविवार सुबह जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया. मौके पर ही रिभू की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के प्रतिवाद में स्थानीय लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर विरोध जताया. बाद में पुलिस ने परिस्थिति को नियंत्रित कर शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बोलपुर महकमा अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

