सिदुली पांच नंबर के बाद बंकोला कोलियरी में दुस्साहसिक कोशिश से खलबली गार्डों व सीआइएसएफ के जवानों को पीछा करते देख सामान छोड़ कर भागे चोर अंडाल. इसीएल के बंकोला क्षेत्र की बंकोला कोलियरी के अधीन ओल्ड सीएचपी पर करीब आठ उचक्के लोहे का एंगल काटने की कोशिश कर रहे थे, तभी क्षेत्र के सिक्योरिटी गार्ड के साथ सीआइएसएफ टीम वहां पहुंच गयी. सीआइएसएफ और सिक्योरिटी टीम को देख कर चोर भागने लगे. टीम ने चोरों का पीछा किया, तो वे लोग लोहा काटनेवाला एक एलपीजी घरेलू सिलिंडर, गैस पाइप व कटिंग नोजल और लगभग 500 किलोग्राम लोहे का स्क्रैप छोड़ कर फरार हो गये. सीआइएसएफ के अधिकारी बीके चौधरी ने कहा कि जब्त समान को बरामद कर इसीएल के बंकोला क्षेत्र के सुरक्षा विभाग को सौंप दिया. बंकोला क्षेत्र सिक्यूरिटी प्रभारी इम्तियाज खान ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत उखड़ा आउटपोस्ट की पुलिस को दी गयी है. गौरतलब है कि इसीएल के विभिन्न एरिया के कोलियरियों में इन दिनों लोहा स्क्रैप की चोरी तो कहीं बंद कोलियरी का हैड गियर चोर काट कर चोरी कर रहा है चोरी की इस घटना से ईसीएल के सिक्यूरीटी और सीआईएसएफ को इस चोरी को रेकने के लिए बड़ी चुनौती झेलनी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

