रानीगंज. रानीगंज के मारवाड़ी पट्टी इलाके में कल रात अपराधियों ने रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव, अरुमय कुंडू की किराने की दुकान, कुंडू ट्रेडर्स, में चोरी का असफल प्रयास किया. अपराधियों ने दुकान के शटर का ताला तोड़ा, लेकिन वे अंदर लगे कोलाप्सिबल गेट का ताला नहीं तोड़ पाए, जिससे दुकान में चोरी होने से बच गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान तुरंत मौके पर पहुँचे.उन्होंने पुष्टि की कि यह दुकान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव अरुमय कुंडू की है.खेतान ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रशासन को इससे सबक लेना चाहिए और इलाके में पेट्रोलिंग टीम की गश्त बढ़ानी चाहिए. उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की कि वे अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाएँ, ताकि अपराधी ऐसी वारदात करने से पहले दो बार सोचें.रोहित खेतान ने यह भी माना कि पहले की तुलना में रानीगंज में ऐसी घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगी है, लेकिन एक भी घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन और व्यापारी वर्ग को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स जल्द ही व्यापारियों को व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाने के तरीकों के बारे में जागरूक करेगा. चोरी के असफल प्रयास का शिकार हुए और चेंबर के सचिव अरुमय कुंडू ने बताया कि वह पिछले 45 वर्षों से मारवाड़ी पट्टी में दुकान चला रहे हैं, पर कभी ऐसी घटना नहीं हुई. उन्होंने प्रशासन से इस क्षेत्र में निगरानी को और बढ़ाने का अनुरोध किया. रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से अध्यक्ष रोहित खेतान के नेतृत्व में एक टीम ने मौके का दौरा किया. इस टीम में मनोज केसरी और शरद कनोडिया भी मौजूद थे. इस घटना से शहर के व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर नयी बहस छिड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

