10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संडे कटौती विवाद में एरिया फिनांस मैनेजर का घेराव

इसीएल के सोनपुर बाजारी महाप्रबंधक कार्यालय में एरिया फिनांस मैनेजर संदीप चटर्जी को संडे कटौती के खिलाफ फिनांस कर्मचारियों ने उनके कार्यालय में घेर कर रखा.

अंडाल.

इसीएल के सोनपुर बाजारी महाप्रबंधक कार्यालय में एरिया फिनांस मैनेजर संदीप चटर्जी को संडे कटौती के खिलाफ फिनांस कर्मचारियों ने उनके कार्यालय में घेर कर रखा. कर्मचारियों का आरोप था कि संडे कटौती का आदेश सिर्फ वित्त विभाग में लागू किया गया है, जबकि अन्य विभागों में ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है. कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) के यूनिट नेता पृथ्वीराज चटर्जी और शेख अली ने कहा कि जब इस बारे में एरिया फिनांस मैनेजर से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने बताया कि डीएफ और सीएमडी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में संडे कटौती का निर्देश दिया है. कर्मचारियों को यह एकतरफा निर्णय स्वीकार नहीं था, जिसके बाद उन्होंने कार्यालय में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. करीब दो घंटे तक चले घेराव के दौरान स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. बाद में केकेएससी के महामंत्री और जामुडिया के विधायक हरेराम सिंह मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि महाप्रबंधक से चर्चा के बाद स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी का संडे नहीं कटेगा और व्यवस्था पहले की तरह ही जारी रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर आश्वासन का पालन नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel