21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनधिकृत क्रॉसिंग बनी जानलेवा, ट्रैक्टर मालगाड़ी से टकराया, एक की हुई मौत

जामुड़िया थाना क्षेत्र के नंदी और दामोदरपुर के बीच, नंदी श्मशान के पास सोमवार दोपहर एक भयावह रेल हादसा हुआ.

जामुड़िया.

जामुड़िया थाना क्षेत्र के नंदी और दामोदरपुर के बीच, नंदी श्मशान के पास सोमवार दोपहर एक भयावह रेल हादसा हुआ. बाराबनी से अंडाल की ओर जा रही तेज रफ्तार मालगाड़ी के सामने अचानक ईंटों से लदा एक ट्रैक्टर आ गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी ट्रैक्टर को सैकड़ों मीटर तक घसीटती हुई ले गयी, जिससे ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान 36 वर्षीय भुटका सोरेन, निवासी शिरीश डांगा, के रूप में हुई है, जो परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. वहीं गंभीर रूप से घायल राजू मुर्मू और सुनील टुडू को तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

कैसे हुआ हादसा

यह दुर्घटना जंगल के बीच एक सुनसान स्थान पर हुई, जहां रेलवे की कोई अधिकृत क्रॉसिंग नहीं है. ट्रैक्टर चालक ईंट-भट्ठे से ईंट लादकर नंदी से दामोदरपुर की ओर जा रहा था और अक्सर की तरह इस अनधिकृत रेल लाइन क्रॉसिंग को शॉर्टकट के रूप में इस्तेमाल कर रहा था.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले रेलवे ने इस रास्ते को बंद करने के लिए सीमेंट के खंभे लगाये थे, लेकिन लोगों ने अपनी सुविधा के लिए उन्हें हटा दिया था. सोमवार को भी ट्रैक्टर इसी रास्ते से गुजर रहा था जब अचानक उसका पहिया रेल लाइन में फंस गया. चालक कुछ समझ पाता, इससे पहले ही तेज रफ्तार मालगाड़ी आ गयी और हादसा हो गया.

राहत व बचाव कार्य

स्थानीय लोगों ने तुरंत जामुड़िया थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद जामुड़िया पुलिस, अंडाल जीआरपी और रेलवे के विशेष रेस्क्यू दल (एआरटी) मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जबकि अंडाल जीआरपी ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. टक्कर के बाद मालगाड़ी कई घंटों तक ट्रैक पर खड़ी रही, क्योंकि ट्रैक्टर का बड़ा हिस्सा रेल लाइन में फंस गया था. रेलवे के एआरटी दल ने गैस कटर और जेसीबी की मदद से ट्रैक को साफ किया. हादसे के बाद रेलवे ने इस अनधिकृत क्रॉसिंग पर दोबारा अवरोधक (खंभे) लगाने का काम शुरू कर दिया है. रेल अधिकारियों ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार किया है.

क्षेत्रवासियों का आक्रोश और मांग

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह का अनधिकृत रास्ता इलाके के लिए लंबे समय से खतरा बना हुआ था. क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए इस स्थान पर जल्द से जल्द वैकल्पिक पुल या सुरक्षित अधिकृत क्रॉसिंग बनायी जाये. फिलहाल, जामुड़िया थाना पुलिस और अंडाल जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel