आसनसोल उत्सव को लेकर मुख्यमंत्री व मंत्री मलय घटक के फोटोवाले सुस्वागतम के कटआउट से पट गया है शहर एचएलजी चौराहे पर बंकिमचंद्र की मूर्ति के नीचे लिखे वंदेमातरम को ढक दिया गया था सुस्वागतम के कटआउट से, जिसका होने लगा विरोध
आसनसोल. राष्ट्रगीत वंदेमातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर संसद के शीतकालीन सत्र में इसपर चर्चा के लिए 10 घंटे का विशेष सत्र का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री भी हिस्सा लेंगे. बंदेमातरम के 150 साल पूरे होने पर देश के 36 राज्यों और 653 जिलों में कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है, इसके साथ ही विभिन्न राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 11,632 विद्यालयों और 554 महाविद्यालयों में वंदेमातरम से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया है. वर्षभर इसे लेकर कार्यक्रम चलता ही रहेगा. इसबीच आसनसोल शहर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक के फोटो लगा हुआ कटआउट से वंदेमातरम लिखा हुआ को ढ़कने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर इसका विरोध शुरू होते ही सारे कटआउट तुरंत हटा दिये गये.पूरा मामला और ऐसे छिड़ा विवाद
आसनसोल एचएलजी हॉस्पिटल मोड़ के निकट कल्यानपुर हाउसिंग के मैदान में आसनसोल उत्सव चल रहा है. यह उत्सव 28 नवम्बर से शुरू हुआ और सात दिसंबर को समाप्त होगा. इस उत्सव को लेकर मुख्यमंत्री और श्रममंत्री का फोटो लगा हुआ सुस्वागतम का कटआउट विभिन्न जगहों पर लगाया गया है. एचएलजी मोड़ के चौराहे पर बंदेमातरम के रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय का पूर्ण मूर्ति लगा हुआ है. मूर्ति के ठीक नीचे बड़ा करके बंदेमातरम लिखा हुआ है. आसनसोल उत्सव को लेकर मुख्यमंत्री का फोटो लगा हुआ सुस्वागतम के कटआउट से मूर्ति का चारों ओर घेर दिया गया. जिससे बंदेमातरम लिखा ढक गया. इसपर आपत्ति जताते हुए स्थानीय निवासी अभिजीत राय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. घटना पर अनेकों ने अपनी आपत्ति जतायी. यह मामला तूल पकड़ने से पहले ही आनन-फानन में मुख्यमंत्री का फोटो लगा सारा कटआउट हटा दिया गया. आयोजकों ने बताया कि कटआउट लगाने का कार्य डेकोरेटर को दिया गया था, उसके कर्मचारियों ने बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के मूर्ति के नीचे कटआउट लगा दिया. जैसे ही नजर पड़ी उसे हटा दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

