17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमोफिलिया सोसाइटी, दुर्गापुर चैप्टर मनायेगा विश्व हेमोफिलिया दिवस आज

हेमोफिलिया और अन्य रक्तस्त्राव विकारों के लिए जागरूकता, सहारा देना उद्देश्य विभिन्न सरकारी अस्पतालों मे की जायेंगी संगोष्ठियां दुर्गापुर : विश्व हेमोफिलिया दिवस एक अंतरराष्ट्रीय अनुरक्षण है, जो सभी हेमोफिलिया समाजों द्वारा प्रतिवर्ष 17 अप्रेल को मनाया जाता है. हेमोफिलिया सोसाइटी, दुर्गापुर चैप्टर भी सोमवार को विश्व हेमोफिलिया दिवस मनायेगा. पदाधिकारियों ने बताया कि दुर्गापुर […]

हेमोफिलिया और अन्य रक्तस्त्राव विकारों के लिए जागरूकता, सहारा देना उद्देश्य
विभिन्न सरकारी अस्पतालों मे की जायेंगी संगोष्ठियां
दुर्गापुर : विश्व हेमोफिलिया दिवस एक अंतरराष्ट्रीय अनुरक्षण है, जो सभी हेमोफिलिया समाजों द्वारा प्रतिवर्ष 17 अप्रेल को मनाया जाता है. हेमोफिलिया सोसाइटी, दुर्गापुर चैप्टर भी सोमवार को विश्व हेमोफिलिया दिवस मनायेगा.
पदाधिकारियों ने बताया कि दुर्गापुर चैप्टर से जुड़े हेमोफिलिया रोगी और उनके परजिनों के साथ प्रतिनिधियों का दल विभिन्न सरकारी अस्पतालों में जाकर अस्पताल अधीक्षक से मिलेगा तथा विभिन्न वाडरें में जाकर मरीज, अस्पताल कर्मचारी, डॉक्टर्स-नर्स से मिलकर सभी को हेमोफिलिया और अन्य रक्तस्त्रव विकारों के लिये जागरूकता और सहारा देने से सम्बंधित लिफ्लेट वितरण करेंगे. इन अस्पतालों में बर्दवान मेडिकल, बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुर्गापुर महकमा अस्पताल, सिउड़ी महकमा अस्पताल, आसनसोल जिला अस्पताल आदि शामिल है.
ज्ञात हो कि दुर्गापुर अध्याय हेमोफिलिया और अन्य रक्ततस्राव विकारों के मरीजों का पता लगाने तथा उनका सही उपचार करने के लिए हेमोफिलिया सोसाइटी – दुर्गापुर चैप्टर द्वारा मेडिकल कॉलेज, अस्पताल शैक्षणिक संस्थान में जागरुकता सेमिनारों की व्यवस्था की जाती है.
पीड़ित परिवारों के लिए 2/3 दिन का शिविर लगाया जाता है. हेमोफिलिया प्रबंधन, फिजियो-थेरेपी की मूल बातें, दंत स्वच्छता और स्वयं जलसेक की जरूरतों को सिखाया जाता है. इसके अलावा हेमटोलॉजिस्ट द्वारा हेमोफिलिया रोगियों के लिए नि:शुल्क चेकअप, हेपेटाइटिस बी के मुफ्त टीकाकरण के अलावा सभी हेमोफिलिया रोगियों और माता-पिता के लिये मनोवैज्ञानिक परामर्श की व्यवस्था की जाती है.
वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हेमोफिलिया के संस्थापक फ्रैंक स्केनेबेल खुद थे हेमोफिलिया रोगी: गौरतलब हो कि 17 अप्रैल की तारीख को वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हैमोफिलिया (डब्ल्यूएफएच) के संस्थापक फ्रैंक स्केनेबेल के जन्मदिन के सम्मान में चुना गया था. इसे मनाने का उद्देश्य हेमोफिलिया और अन्य रक्तस्त्रव विकारों के लिये जागरूकता और सहारा देना है. फ्रैंक स्केनेबेल भी एक गंभीर हेमोफिलिया रोगी था.
हेमोफिलिया तथा इसके लक्षण:हेमोफिलिया सामान्य रूप से रक्त के थक्के तंत्र का एक आनुवांशिक और असाध्य विकार होता है, जिसमें एक व्यक्ति लगातार चोट लगने से या स्वस्थ रूप से रक्तस्त्रव में रहता है. अगर तुरंत और पर्याप्त रूप से इलाज नहीं किया जाता है, तो खून बहने वाले जोड़ों की विकृति हो सकती है और महत्वपूर्ण अंगों में खून बहना भी समय से पहले मौत का कारण बन सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें