Jamshedpur News :
दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा मंडल में निर्माण कार्य को लेकर दो मेमू ट्रेनों को रद्द किया है, जबकि कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट व अन्य के समय में बदलाव किया है. रेलवे ने जारी सूचना में बताया कि आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर (68046-68045) और आद्रा-भागा-आद्रा मेमू पैसेंजर (68077-68078) नौ को रद्द रहेगी. शॉर्ट टर्मिनेट होनेवाली ट्रेनों में झारखंड-धनबाद एक्सप्रेस (18019-18020) चार और सात नवंबर को बोकारो स्टील सिटी तक ही चलेगी. इसकी सेवा बोकारो से धनबाद के बीच अप एवं डाउन नहीं मिलेगी. वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस (13503-13504) गोमो तक ही चलेगी. इसका परिवहन गोमो-हटिया-गोमो के बीच अप-डाउन लाइन पर नहीं होगा. शालीमार-भोजुडीह-शालीमार एक्सप्रेस ( 12885-12886) सोमवार-मंगलवार को आद्रा तक ही चलेगी. इसकी सेवा आद्रा-भोजुडीह-आद्रा के बीच के यात्रियों को नहीं मिलेगी. टाटा-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू (68056-68060) चार नवंबर तो आद्रा तक ही चलेगी. इसकी सेवा आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच स्थगित रहेगी. री-शिड्यूल होने वाली तीन ट्रेनें हैं. इनमें बक्सर-टाटा (18184) एक्सप्रेस नौ नवंबर को बक्सर से 90 मिनट देर से रवाना होगी. धनबाद-बांकुड़ा (68088) मेमू सोमवार, मंगलवार और नौ नवंबर को धनबाद से 60 मिनट देर से शुरू होगी. हटिया-खड़गपुर (18036) एक्सप्रेस छह व आठ नवंबर को हटिया से 90 मिनट देरी से रवाना होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

