Advertisement
प्रधानाध्यापक गिरफ्तार,भेजा जेल
ऑडिट में सामने आयी गड़बड़ी के बाद िनगम कमिश्नर ने थाने में दर्ज करायी थी शिकायत बेनाचिति. दुर्गापुर थाना पुलिस ने मिड डे मील में घपला करने के आरोप में बेनाचिति भारतीय हिंदी हाईस्कूल के प्राचार्य धर्मेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर िलया है. गुरुवार को उन्हें महकमा अदालत में पेश किया गया. अदालत ने सुनवाई […]
ऑडिट में सामने आयी गड़बड़ी के बाद िनगम कमिश्नर ने थाने में दर्ज करायी थी शिकायत
बेनाचिति. दुर्गापुर थाना पुलिस ने मिड डे मील में घपला करने के आरोप में बेनाचिति भारतीय हिंदी हाईस्कूल के प्राचार्य धर्मेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर िलया है. गुरुवार को उन्हें महकमा अदालत में पेश किया गया. अदालत ने सुनवाई के बाद प्रधानाध्यापक को सात दिनों के िलये जेल हिरासत में भेज दिया है. अगली सुनवाई 20 अप्रेल को होगी.
प्रधानाध्यापक बनने के बाद सुभाष पल्ली िनवासी धर्मेंद्र प्रसाद पर लंबे समय से कई तरह के आरोप लगते रहे हैं.वर्ष 2015 में स्कूल फंड में गड़बड़ी का मामला दर्ज हुआ था. 28 मार्च 2017 को िनगम कमिश्नर कस्तूरी सेन गुप्ता ने मिड डे मील में घपला करने की िशकायत थाने में दर्ज करायी थी. वार्षिक ऑडिट में 20 बोरा आलू एवं 25 सौ किलो चावल का हिसाब नहीं मिल रहा था. मिड डे मील के िलये उपलब्ध करायी गयी धनरािश एवं खर्च में भी काफी फासला था. निगम कमिश्नर ने जांच प्रक्रिया इतना फर्क पाये जाने पर थाने में मामला दर्ज कराया था. इसके आधार पर पुलिस ने बुधवार की शाम धर्मेंद्र प्रसाद को थाने में बुलाकर पूछताछ की. सवालों का सही जवाब नहीं िदये जाने पर उन्हें िगरफ्तार कर िलया. बताया जा रहा है िक पिछले कई वर्षों से प्रबंधन समिति अध्यक्ष कल्याण गुप्ता एवं प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र प्रसाद के बीच अनबन था. अध्यक्ष ने प्रधानाध्यापक पर स्कूल में शिक्षा का माहौल बिगाड़ने के साथ ही विकास के नाम पर आर्थिक हेराफेरी का आरोप लगाया था. वार्षिक ऑडिट के दौरान काफी अंतर पाये जाने पर इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था.
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कल्याण गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2015 में तीन लाख रुपये की हेराफेरी का मामला प्रकाश में आने पर शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गयी थी. मिड डे मील के ऑडिट में काफी गड़बड़ी पाये जाने पर निगम कमिश्नर ने जांच के बाद मामला दर्ज कराया है.
इस संदर्भ में िनगम कमिश्नर कस्तूरी सेनगुप्ता ने कहा कि ऑडिट रिपोर्ट में भारतीय हिंदी हाइस्कूल को मिड डे मील के िलये दी गयी खाद्य सामग्री गायब होने का भी सबूत मिला था. इसी के आधार पर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने सािजश कर उन्हें फंसाया है. ऑडिट करने वाले अधिकारी पर दबाव देकर गलत ऑडिट पेश िकया गया है. निगम कमिश्नर ने एकतरफा कार्रवाई की है. मेरे खिलाफ षडयंत्र िकया गया है. स्कूल के कुछ शिक्षक भी इसमें मिले हुये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement