Advertisement
कोयलांचल व शिल्पांचल में हर्षोल्लास के साथ मनी हनुमान जयंती, पूजे गये रामभक्त हनुमान
संगीतमय मानस कथा, आरती, हरिकीर्तन पूजा पाठ व जयकारे से माहौल हुआ भक्तिमय श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर लड्डू आदि चढ़ाया, की सुख समृद्धि की कामना दुर्गापुर. दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी.सुबह से ही पूजा-अर्चना, शोभायात्रा, यज्ञ हवन एवं अखंड हरिकीर्तन से शहर भक्तिमय हो उठा. इलाके […]
संगीतमय मानस कथा, आरती, हरिकीर्तन पूजा पाठ व जयकारे से माहौल हुआ भक्तिमय
श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर लड्डू आदि चढ़ाया, की सुख समृद्धि की कामना
दुर्गापुर. दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी.सुबह से ही पूजा-अर्चना, शोभायात्रा, यज्ञ हवन एवं अखंड हरिकीर्तन से शहर भक्तिमय हो उठा. इलाके के ओल्ड कोर्ट मोड़ हनुमान मंदिर में कृपा मूर्ति हनुमान मंदिर कमेटी के तत्वावधान में दो िदवसीय धर्मिक कार्यक्रम शुरू हो गया. शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें 551 महिलाएं शामिल हुयीं. अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे ने कहा िक दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत अखंड हरिकीर्तन, जागरण, प्रसाद वितरण किया जायेगा. मौके पर सचिव नंद बिहारी यादव, जितेंद्र पांडे, बृजेश पांडे, शिवबदन सिंह, राजेश यादव आिद उपस्थित थे.
एसबी मोड़ स्थित पंचमुखी बालाजी धाम मंदिर में पूर्वांचल सांस्कृतिक सेवा समिति की ओर से प्रात: पूजा-अर्चना के बाद लड्डू वितरण िकया गया. हजारों वाहन चालकों एवं यात्रियों को शरबत पिलाया गया. शाम को सुंदरकांड के पश्चात भक्तों ने खिचड़ी भोग का लुत्फ उठाया.
मौके पर सचिव राकेश भट्टर, एसएन मोरया, ओम प्रकाश सिंह, राजू ठाकुर, प्रदीप सिंह, रंजन तिवारी ने सक्रिय भूमिका निभायी.
विधाननगर अस्पताल के समक्ष समाज कल्याण डाकबम सेवा समिति ने धर्मिक कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से की. सैकड़ों महिलाएं शोभायात्रा में शामिल हुयी. पार्षद दीपंकर लाहा ने कहा कि अष्टयाम, पूजा-अर्चना के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा इस्पात नगर के स्टील हाउस बस्ती में जयंती पर धार्मिक कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकाली गयी. एमएमसी स्थित योंग फ्रेंड्स क्लब ने कलश यात्रा निकाली. मायाबाजार,ऋषि अरविंद नगर, मेनगेट, मोचीपाड़ा, स्टेशन बाजार, चंडीदास इलाके में भी धूमधाम से हनुमान जयंती मनायी गयी.
हनुमान जयंती पर शोभायात्रा
हरिपुर : पांडेश्वर प्रखंड के हरिपुर गायघाटा गैरेज के पास हनुमान मंदिर प्रांगण से हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली गयी. गायघाट मंिदर प्रांगण से शुरू हुयी और हरिपुर पंचायत तक गयी. रास्ते में सभी भक्तों को शरबत और पानी िपलाया गया. राजाराम साव और दीपक अग्रवाल ने बताया िक पिछले नौ वर्षों से हनुमान जयंति पर शोभायात्रा निकाली जा रही है.
हनुमानजी की स्तुति और पूजा आयोिजत की गयी. शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया. पूजा-अर्चना करने के िलये पुरोहित के रूप मे रामनाथ पांडे मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के िलये योगेन्द्र साव, दीपक अग्रवाल, वसंत विश्वकर्मा, शंकर शर्मा, फिरोज खान, नासिर खान,अवधेश सोनी तथा समस्त भक्त मौजूद थे. कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस युवा नेता प्रेमपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कमलजीत सिंह, किरिटी कुंडू, उपप्रधान हरिपुर ग्राम पंचायत सुरेश महतो आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
महावीरमय हुआ रानीगंज शहर
रानीगंज. महावीर जयंती पर रानीगंज अंचल में सुबह से ही ‘जय हनुमान ज्ञान गुन सागर’ के पाठ से सभी मंिदर गूंज उठे. बड़ाबाजार हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा संघ ने हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया. संयोजक ओमप्रकाश बाजोरिया ने बताया कि मंदिर में लोगों की आस्था है.
दूरदराज से भक्तगण यहां मन्नतें मांगने आते हैं. मंगलवार को महावीर जयंती का पर्व काफी अच्छा संयोग है. मंगलवार को ही बजरंगबली ने जन्म िलया था. आज जो भी यहां मन्नत मांगेंगे, उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी. आयोजन को सफल बनाने में चंद्रप्रकाश लोयलका, विमल अग्रवाल, दीपक शर्मा, प्रभात अग्रवाल, विनोद मोदी, विश्वनाथ विश्वर्मा सहित अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका िनभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement