23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के स्थापना दिवस पर कोयलांचल में कई कार्यक्रम

दुर्गापुर : दुर्गापुर महकमा में तृणमूल के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोिजत िकये गये. बेनाचिती, फिरंगी में स्थित तृणमूल भवन में दुर्गापुर नगर निगम के मेयर अपूर्व मुखर्जी ने झंडोतोलन िकया. मौके पर वार्ड 21 के पार्षद चन्दन साहा, देवव्रत साईं, विद्युत मंडल सहित भारी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे. इसके साथ ही […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर महकमा में तृणमूल के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोिजत िकये गये. बेनाचिती, फिरंगी में स्थित तृणमूल भवन में दुर्गापुर नगर निगम के मेयर अपूर्व मुखर्जी ने झंडोतोलन िकया. मौके पर वार्ड 21 के पार्षद चन्दन साहा, देवव्रत साईं, विद्युत मंडल सहित भारी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे. इसके साथ ही सिटी सेंटर स्थित तृणमूल जिला कार्यालय में दुर्गापुर(शिल्पांचल) तृणमूल के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने झंडा फहराया. इस दौरान गुलाम रसूल मीर, मानस राय समेत दर्जनों तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे.
वार्ड पांच के पार्षद कृष्णेंदु आचार्य के नेतृत्व में काशीराम बस्ती से सटे मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन िकया गया. महकमा अस्पताल से पहंुची टीम ने 50 यूनिट रक्त संग्रह िकया. मौके पर उपस्थित पार्षद पवित्र मुखर्जी, उपमेयर अमिताभ बनर्जी के अलावा तृणमूल नेता मानस राय, आदित्य मूल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
चार नंबर वार्ड में भारतीय मोड़ के समीप चंबल पार्टी ऑफिस में प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में झंडा फहराया गया. मौके पर उपस्थित निगम के उपमेयर अमिताभ बनर्जी, वार्ड एक के पूर्व चेयरमैन ब्रिगेड पाल, प्रेसीडेंट सत्यजीत शहीद, निर्मल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसके साथ ही वार्ड 18 के निशानहाट में पार्षद विद्युत मंडल के नेतृत्व में प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसमें निशानहाट के बस्ती इलाके के छात्र-छात्राओं ने भाग िलया. पार्षद विद्युत मंडल ने बताया कि विभिन्न खेलकूद का आयोजन किया गया है. छोटे-छोटे बच्चों ने बिस्कुट रेस, स्पून, 100 एवं 200 मीटर रेस, लांग जंप आदि प्रतियोिगताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया.
बांकुड़ा में तृणमूल ने मनाया स्थापना िदवस
बांकुड़ा. बांकुड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस ने स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोिजत िकये. मौके पर शहर के सांखारीपाड़ा इलाके की जलटंकी के िनकट तृणमूल कार्यालय के प्रांगण में पार्टी का झंडा फहराया गया. मौके पर जिला अध्यक्ष अरूप खान, जिला नेता अरूप चक्रवर्ती, महाप्रसाद सेनगुप्ता, दिलीप अग्रवाल, जय चटर्जी, श्यामल मुखर्जी तथा अन्य जिला नेता उपस्थित थे.
स्थापना िदवस पर जरूरतमंदों में बांटे कंबल
रानीगंज. टीएमसी के विश्व प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर जेमेरी टीएमसी ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें स्थानीय टीएमसी नेता अभय उपाध्याय के नेतृत्व में 70 जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया. मौके पर कालीचरण बाउरी, भांजे घोसाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
निमचा गांव टीएमसी ने स्थापना दिवस के अवसर पर नये टीएमसी कार्यालय का उद्घाटन आसनसोल दक्षिण विधानसभा केंद्र के विधायक तापस बनर्जी ने किया. इस अवसर पर 37 माकपा एवं 28 भाजपा समर्थकों ने टीएमसी में योगदान दिया. दूसरी ओर, रानीगंज के रानीसायर इलाके में टीएमसी कार्यालय में वार्ड पार्षद कंचन तिवारी ने झंडोत्तोलन कर स्थापना दिवस मनाया. वक्तारनगर टीएमसी ने स्थानीय टीएमसी नेता निर्मल पॉल के नेतृत्व में 51 विकलांगों के बीच कंबल बांटे.
जामुिड़या में धूमधाम से मनाया स्थापना िदवस
जामुिड़या. जामुड़िया एक नंबर बोरिंगडांगा में टीएमसी का 20वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया. पार्टी का झंडा जामुिड़या ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष साधन राय ने फहराया. मौके पर जामुिड़या बोरो चेयरमैन शेख शानदार, स्थानीय काउंसिलर पंपाचंद भट्टाचार्य, वार्ड एक के सभापति चंद्रनाथ मुखर्जी, सुब्रत अधिकारी, प्रदीप मुखर्जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
मौके पर साधन राय ने अंचल के आदिवासी पुरुष एवं महिलाओं को पारंपरिक ड्रेस के लिये दस हजार रुपये प्रदान िकये. मौके पर आदिवासी नृत्य, संगीत की प्रस्तुति की गई. 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गये. दूसरी ओर, रोटीबाटी ग्रामपंचायत अंतर्गत चपुई शाखा टीएमसी ने रविवार को स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय पूर्व माकपा पंचायत प्रधान शिखा बाध्यकर के नेतृत्व में 50 माकपा समर्थक टीएमसी में शामिल हो गये. मौके पर रानीगंज ब्लॉक ग्रामीण टीएमसी अध्यक्ष बाबू रॉय रोटीबाटी ग्राम पंचायत के उपप्रधान विनोद नोनिया, जिला परिषद सदस्य विश्वनाथ बावरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें