Advertisement
मनायें नव वर्ष का जश्न, बरतें सावधानी
उल्लास. नये वर्ष की आगवानी को लेकर आसनसोल महकमा में जम कर तैयारियां मामूली-सी लापरवाही पूरे परिवार के लिए परेशानी बन जाती है पुलिस-प्रशासन के स्तर से व्यापक तैयारियां, न चलायें नशे में वाहन आसनसोल : जाते साल को विदाई और नये साल का जश्न शनिवार से परवान चढेगा. लेकिन देखा जाता है कि शराब […]
उल्लास. नये वर्ष की आगवानी को लेकर आसनसोल महकमा में जम कर तैयारियां
मामूली-सी लापरवाही पूरे परिवार के लिए परेशानी बन जाती है
पुलिस-प्रशासन के स्तर से व्यापक तैयारियां, न चलायें नशे में वाहन
आसनसोल : जाते साल को विदाई और नये साल का जश्न शनिवार से परवान चढेगा. लेकिन देखा जाता है कि शराब पीने और यातायात नियमों का पालन नहीं करने से अक्सरहां हादसे होते हैं और माहौल गमगीन हो जाता है. लेकिन अगर हम कुछ बातों पर मोटे तौर पर गौर करें तो इसे रोका जा सकता है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारियां की हैं. लेकिन अगर आम नागरिक भी सचेत रहें तो रंग में भंग नहीं पडेगा और सभी लोग हंसी खुशी हंसते हंसते नये साल का स्वागत कर सकेंगे. नव वर्ष पर खूब धूम धडाका होगा.
क्लब व होटलों में पार्टी का दौर चलेगा. खूब जाम छलकेगा. 31 दिसंबर से ही नववर्ष का जश्न शुरू हो जायेगा. रंग में भंग न पडे इसके लिए जश्न मनाने के साथ साथ सावधानी भी जरूरी है. शराब पीकर गाडी न चलायें. पुलिस विभाग के आंकडे के अनुसार पिछले साल शराब पीकर गाडी चलाने वाले सौ से अधिक लोगों की जान चली गयी. इधर नव वर्ष में होने वाले हुडदंग को देखते हुए पुलिस चौकस रहेगी. एक एक गतिविधि पर नजर रहेगी. शराब पीकर गाडी चलायें तो दंड भी भुगतना होगा. पुलिस ने विशेष तौर पर ब्रेथ इनालाइजर मशीन मंगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement