28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्याम महोत्सव पर गाजे-बाजे के साथ निकली निशान यात्रा

भजन कलाकारों ने झुमाया श्याम भक्तों को अगले वर्ष होगा श्याम मंिदर का उद्घाटन दुर्गापुर. दुर्गापुर के सागरभांगा स्थित सेवा समिति के िनर्माणाधीन श्याम मंदिर में गुरुवार को श्याम महोत्सव का आयोजन िकया गया. मौके पर सुबह इलाके के विधाननगर स्थित राम-सीता मंदिर से िनशानयात्रा िनकाली गई. इसमें शामिल 201 भक्त मोचीपाड़ा, सागरभांगा होते हुये […]

भजन कलाकारों ने झुमाया श्याम भक्तों को
अगले वर्ष होगा श्याम मंिदर का उद्घाटन
दुर्गापुर. दुर्गापुर के सागरभांगा स्थित सेवा समिति के िनर्माणाधीन श्याम मंदिर में गुरुवार को श्याम महोत्सव का आयोजन िकया गया. मौके पर सुबह इलाके के विधाननगर स्थित राम-सीता मंदिर से िनशानयात्रा िनकाली गई. इसमें शामिल 201 भक्त मोचीपाड़ा, सागरभांगा होते हुये गाजे-बाजे के साथ सागरभांगा मंदिर प्रांगण पहुंचे. शाम को मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया. कोलकाता से पधारे जयशंकर चौधरी और राजस्थान के जयपुर से मनीष गर्ग ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर िदया.
समिति के सचिव राकेश भट्टड़ व अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि धर्म के प्रसार के साथ-साथ मानव जाति के कल्याण के िलये संगठन प्रत्येक वर्ष विभिन्न सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करता है.
दुर्गापुर सेवा समिति के श्याम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. अगले वर्ष इसका उद्घाटन हो जायेगा.समाज के विभिन्न वर्ग से जुड़े लोगों को एकजुट कर उनमें धर्म-संस्कृति का प्रसार करना ही समिति का उद्देश्य है. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के चेयरमैन शंकरलाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, दीपक गर्ग, संतोष सारधा, सजन खेतान, िवकास पारीख, श्याम गुप्ता सहित दर्जनों भक्तों ने सराहनीय भूिमका िनभाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें