28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश का जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए ध्यानपूर्वक पढ़ाई जरूरी

एसकेएस पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह आयोिजत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने बटोरीं तािलयां रानीगंज. रानीगंज के मंगलपुर स्थित एसकेएस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से िवद्यालय प्रांगण में मनाया गया. उपस्थित डॉ देवािशष भट्टाचार्य ने कहा िक विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर छात्र-छात्राओं को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. उन्हें प्रोत्सािहत करने की […]

एसकेएस पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह आयोिजत
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने बटोरीं तािलयां
रानीगंज. रानीगंज के मंगलपुर स्थित एसकेएस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से िवद्यालय प्रांगण में मनाया गया. उपस्थित डॉ देवािशष भट्टाचार्य ने कहा िक विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर छात्र-छात्राओं को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है.
उन्हें प्रोत्सािहत करने की जरूरत है. श्री भट्टाचार्य ने कहा िक देश का जिम्मेदार नागरिक बनने के िलये ध्यानपूर्वक पढ़ाई करनी होगी और. िवभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना होगा. प्राचार्य कुलजीत कौर ने कहा िक वार्षिक समारोह में प्रत्येक कक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया गया. बच्चों की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए शैक्षणिक काउंिसल संबंधित कार्यक्रम आयोिजत होते हैं. मौके पर बच्चों ने नृत्य, संगीत, हारमोनियम, गिटार, सितार एवं ग्रुप डांस में अपनी प्रतिभा से अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया.
िशक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी
रानीगंज. नंदलाल जालान शिक्षा सदन का वार्षिक खेलकूद गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में आयोिजत हुआ. 40 इवेंट्स में 700 से अधिक स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा िदखाई. स्कूल प्रशासक डॉ रामदुलाल बोस ने कहा िक स्कूली जीवन में छात्र-छात्राओं को िशक्षा के साथ-साथ खेलकूद को भी महत्व देना होगा. हार-जीत मायने नहीं रखती. प्रतियोगिता में हिस्सा लेना महत्वपूर्ण है.
मौके पर स्कूल कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार क्याल, प्रमोद खेतान, दिनेश गुप्ता, कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन गोपाल आचार्य, पंचायत समिति के अध्यक्ष सौरभ हांडी ने प्रतियोगियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें