BREAKING NEWS
Advertisement
बराकर में सभी एटीएम सेंटर रहे बंद, निराशा
बराकर. सरकार की घोषणा के बाद भी बराकर के पांच एटीएम सेंटर के शटर शुक्रवार को भी बंद रहे. ग्राहकों में काफी निराशा रही. सुबह से ही ग्राहक एटीएम सेंटर के निकट पहुंचे. सभी के शटर बंद थे. पता चला कि एटीएम में बैंको से रु पये ही नहीं डाले गये हैं. दूसरी ओर प्रतिबंधित […]
बराकर. सरकार की घोषणा के बाद भी बराकर के पांच एटीएम सेंटर के शटर शुक्रवार को भी बंद रहे. ग्राहकों में काफी निराशा रही. सुबह से ही ग्राहक एटीएम सेंटर के निकट पहुंचे.
सभी के शटर बंद थे. पता चला कि एटीएम में बैंको से रु पये ही नहीं डाले गये हैं. दूसरी ओर प्रतिबंधित नोटों को बदलने के लिए बराकर इलाके के सभी बैंको में भीड़ रही. बाजार मे रु पये नहीं रहने के कारण बाजार में काफी मंदी रही. दूरदराज से आये ट्रक चालको को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. कइयों के पास छोटे नोट नहीं रहने के करारण भूखों रहने को मजबूर होना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement