डीसी ने किया निरीक्षण, जेएनएसी को बेंच-डेस्क समेत अन्य संसाधन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
Jamshedpur News :
साकची स्ट्रेट माइल रोड स्थित डीएम लाइब्रेरी अब एक नये और आधुनिक स्वरूप में खुलने को तैयार है. शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने लाइब्रेरी के नवनिर्मित भवन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी का संचालन 25 फरवरी 2026 से अनिवार्य रूप से शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने भवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 25 फरवरी से पहले छात्रों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क, पर्याप्त पठन सामग्री, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और शौचालय जैसी आधारभूत सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध करायें. उन्होंने जोर देकर कहा कि लाइब्रेरी का संचालन सुव्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से होना चाहिए.1924 से अब तक का सफर
डीएम लाइब्रेरी जिले की सबसे पुरानी लाइब्रेरी है. 1924 से डीएम लाइब्रेरी का संचालन हो रहा है. शुरुआत में इसका संचालन टाटा स्टील द्वारा किया जाता था. साल 1948 में जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) को सौंप दिया गया था. साल 2019 में डीएम लाइब्रेरी के जर्जर भवन को नया लुक देने का प्रस्ताव रखा गया था. डीएम लाइब्रेरी को करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से एक मल्टीस्टोरी आधुनिक भवन का रूप दिया गया है. इसका निर्माण झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (जुडको) द्वारा किया गया है. 5 अक्तूबर 2024 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आधुनिक लाइब्रेरी का ऑनलाइन उद्घाटन किया था.वातानूकूलित सभागार के साथ मिलेगी पार्किंग की सुविधा
शहरवासियों को डीएम लाइब्रेरी में एक वातानुकूलित सभागार, पार्किंग की समुचित सुविधा मिलेगी. भवन के निचले तल पर दुकानों की व्यवस्था की गयी है. लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं और आम पाठकों के लिए एक विश्वस्तरीय अध्ययन केंद्र साबित होगी. इसके अलावा बिल्डिंग में एक डिजिटल लाइब्रेरी के साथ ही एक किताब की दुकान, एक मल्टी परपज हॉल, एक कॉफी शॉप और एक एटीएम की सुविधा मिलेगी.डीएम लाइब्रेरी
प्रथम तल – पार्किंग, लाइब्रेरी, रीडिंग रूम, दुकानें, शौचालयद्वितीय तल – ई-लाइब्रेरी सह डिजिटल लाइब्रेरी, रीडिंग रूम व शौचालयतृतीय तल – व्यावसायिक उपयोग के लिए हॉलचतुर्थ तल – व्यावसायिक उपयोग के लिए सभागार- कुल एरिया 22, 500 स्क्वायर फीट– 9300 स्क्वायर फीट एरिया में बना है कुल भवन- भवन में दो लिफ्ट व दो सीढ़ी की सुविधा
पूरे भवन परिसर में अग्निशामक यंत्र की विशेष व्यवस्थाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

