17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरापुर ब्लॉक तृणमूल कमेटी पदाधिकारियों का सम्मान

बर्नपुर : स्थानीय स्टेशन रोड स्थित तृणमूल कार्यालय में टीएमवाइसी के पूर्व अध्यक्ष अमित सेन ने हीरापुर ब्लॉक कमेटी में शामिल युवा कर्मियों को सम्मानित किया. मौके पर एमएमएआइसी (शिक्षा) अंजना शर्मा, पार्षद श्रवण साव, कैलाश शर्मा, राजा बनर्जी, अरूण श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री सेन ने कहा कि आसनसोल दक्षिण (टाउन) […]

बर्नपुर : स्थानीय स्टेशन रोड स्थित तृणमूल कार्यालय में टीएमवाइसी के पूर्व अध्यक्ष अमित सेन ने हीरापुर ब्लॉक कमेटी में शामिल युवा कर्मियों को सम्मानित किया. मौके पर एमएमएआइसी (शिक्षा) अंजना शर्मा, पार्षद श्रवण साव, कैलाश शर्मा, राजा बनर्जी, अरूण श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री सेन ने कहा कि आसनसोल दक्षिण (टाउन) ब्लॉक टीएमसी कमेटी का गठन हुआ. जिसमें अध्यक्ष एमएमआइसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर के नेतृत्व में 75 सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ है. जिसमें टीएमवाइसी के कुछ सदस्यो को भी स्थान मिला है.
तृणमूल युवा कर्मियो ने अपनी कार्य कुशलता से पार्टी की ब्लॉक कमेटी में स्थान बनाया है. इसमें उपाध्यक्ष तासीन अहमद, सांगठनिक सचिव राजू मजूमदार, विदेश देवगोड़िया को माला पहनाकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन कभी बेकार नहीं जाता है. जिस प्रकार तीन कर्मियो ने युवा संगठन से मूल पार्टी तृणमूल कमेटी में प्रवेश किया है, वह सराहनीय है. सभी कर्मियो के लिए सबक है. पार्टी सभी पर बराबर अपनी दृष्टि रखती है. सभी के कामो को नजर रखती है. अच्छे कार्य की कदर है. पार्टी आगे बढ़ने के अवसर देती है. उन्होने कहा कि जिस प्रकार युवा में तत्परता से काम किया है. उसी प्रकार से संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लॉक कमेटी में काम कर है.
पेंशन राशि का भुगतान
बर्नपुर. स्थानीय त्रिवेणी मोड़ स्थित बोरो सात नंबर कमेटी कार्यालय में गुरूवार को वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन राशि का भुगतान हुआ. बोरो चेयरमैन समित माजी ने कहा कि बुधवार को भी पांच सौ पेंशनधारकों को राशि का भुगतान किया गया था. गुरूवार को कार्यालय खुलने के पहले से ही लाभुकों की भीड़ जमा हो गयी थी. लोगो कतार में कार्यालय खुलने का इंतजार कर रहे थे. भुगतान के लिए तीन कांउटर बनाये गये थे. बोरो कार्यालय में जगह के अभाव के कारण कोषाध्यक्ष मुहम्मद फियाज ने भुगतान की राशि देने की जिम्मेदारी ली थी. लाभुकों को मुख्य गेट पर से बारी बारी से भीतर भेजा जा रहा था.
उसके बाद वार्ड के अनुसार उन्हें कतारबद्ध कर स्लीप दिया जा रहा था. प्रत्येक काउंटर में चार-चार वार्ड के स्लीप दिये जा रहे थे. स्लीप लेकर कोषाध्यक्ष के पास भुगतान के लिए जाना पड़ता था. कतार में खड़े लोगो को करीब सात बजे तक भत्ता देने के बाद ही कार्यालय बंद हुआ. शुक्रवार को अंतिम दिन भत्ता भुगतान होगा. उसके बाद नगर निगम के आदेशानुसार दीपावली के बाद भत्ता का भुगतान किया जायेगा.
विवाहिता की मौत, दो गिरफ्तार
आसनसोल. अंडाल थाना अंतर्गत छोरा कोलियरी की निवासी रोमा बनर्जी (25) ने पति के मानसिक तथा शारीरिक प्रताड़ना के कारण आग लगा ली. रंजीत बनर्जी तथा उसकी चाची ने मिलकर रोमा को आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां चिकित्सको ने गुरूवार को मृत घोषित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया. मृतका के पिता सत्यनारायण चक्रवर्ती ने अंडाल थाना में रंजीत तथा उसकी चाची के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने पति तथा चाची को जिला अस्पताल परिसर से गिरफ्तार किया. पुलिस मामले की जांच में लगी है. पिता श्री चक्रवर्ती ने कहा कि सात साल पहले उन्होंने रोमा की शादी रंजीत से की थी. रंजीत े रोमा को हमेशा प्रताड़ित किया करता था.
उसने कई बार शिकायत की थी. समझाने पर रंजीत मारपीट करना बंद कर देता था. उन्होंने आरोप लगाया कि बुधवार को रंजीत तथा चाची ने मिलकर रोमा को साजिश के तहत जला दिया तथा दिखावे के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल करा दिया. पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें