Advertisement
एक लाख के जाली नोटों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
कालियागंज.सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के खुफिया विंग के जवानों ने जाली नोट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक लाख रुपये के जाली नोट भी बरामद किये गये हैं. यह कार्रवाई बुधवार को दिन के डेढ़ बजे की गयी. प्राप्ता जानकारी के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ […]
कालियागंज.सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के खुफिया विंग के जवानों ने जाली नोट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक लाख रुपये के जाली नोट भी बरामद किये गये हैं. यह कार्रवाई बुधवार को दिन के डेढ़ बजे की गयी. प्राप्ता जानकारी के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ ने रायगंज थाना के अधीन मालाबाड़ी इलाके से झारू शेख नामक एक ब्यक्ति को हिरासत में लिया. उसकी जब तालाशी ली गयी तो जाली नोट मिले.
आरोपी का घर उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज थाना के अधीन डांगी गोपालपुर गांव है. उसके पास से एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड भी बरामद हुआ है. बीएसएफ ने बताया है कि आरोपी जाली नोट को लेकर मालदा से रायगंज आ रहा था. वह रायगंज में किसी को यह नोट देने वाला था. बीओपी माकरहाट के जवानों ने यह कार्रवाई की.
पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement