Advertisement
शिशुओं को मिलेगा पौष्टिक भोजन आइसीडीएस केंद्रों में
बर्नपुर : वार्ड संख्या 80 अंतर्गत करीम डंगाल स्थित आइसीडीएस केन्द्र संख्या 26 में बुधवार को आइसीडीएस कर्मियो ने पुष्टि दिवस के मौके पर बैठक की. पार्षद विनोद यादव, आसनसोल एक की आइसीडीएस अधीक्षक सुमित्र मजूमदार, केन्द्र संख्या 26 की कल्याणी घोष, केन्द्र संख्या 21 की कमला भंडारी, केन्द्र संख्या 22 की बेला सरकार, केंद्र […]
बर्नपुर : वार्ड संख्या 80 अंतर्गत करीम डंगाल स्थित आइसीडीएस केन्द्र संख्या 26 में बुधवार को आइसीडीएस कर्मियो ने पुष्टि दिवस के मौके पर बैठक की. पार्षद विनोद यादव, आसनसोल एक की आइसीडीएस अधीक्षक सुमित्र मजूमदार, केन्द्र संख्या 26 की कल्याणी घोष, केन्द्र संख्या 21 की कमला भंडारी, केन्द्र संख्या 22 की बेला सरकार, केंद्र संख्या 23 की मंगला मालाकार, केन्द्र संख्या 27 की गार्गी भट्टाचार्या, केन्द्र संख्या 26 की सपना राय आदि उपस्थित थी.
पार्षद श्री यादव ने कहा कि बहुत से बच्चे आइसीडीएस केन्द्र में शिक्षा ग्रहण करते हैं. उनको भी मिड डे मील दिया जाता है. इन बच्चो को पौष्टिक भोजन मिलना चाहिए. इस विषय पर प्रतिदिन के आहार की सूची पर चर्चा हुयी. बच्चे किसी प्रकार से भी कुपोषण का शिकार नहीं हो, इसके लिए प्रतिदिन एक हरी सब्जी उपलब्ध कराने पर सहमति बनी. सभी आइसीडीएस कर्मियो ने भी सुझधाव दिये. हर प्रकार की समस्या पार्षद के समक्ष रखी गयी. श्री यादव ने केन्द्र से जुड़ी सभी समस्याओ का निष्पादन शीघ्र करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement