Advertisement
मतदाता सूची संशोधन का कार्य महकमा में शुरू
आसनसोल : पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देश के अनुसार पूरे महकमा क्षेत्र में बुधवार से मतदाता सूची संशोधन का कार्य शुरू हो गया. यह कार्य आगामी 27 सितंबर तक चलेगा. आसनसोल महकमा कोर्ट स्थित इलेक्सन सेल में मतदाता सूची संशोधन से जुड़े विभिन्न फॉर्म का वितरण किया गया. एएसएम अरिंदम सिन्हा महापात्र […]
आसनसोल : पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देश के अनुसार पूरे महकमा क्षेत्र में बुधवार से मतदाता सूची संशोधन का कार्य शुरू हो गया. यह कार्य आगामी 27 सितंबर तक चलेगा. आसनसोल महकमा कोर्ट स्थित इलेक्सन सेल में मतदाता सूची संशोधन से जुड़े विभिन्न फॉर्म का वितरण किया गया. एएसएम अरिंदम सिन्हा महापात्र ने कहा कि सात सितंबर से 27 सितंबर तक मतदाता सूची में संशोधन का काम होगा.
जिसके तहत एक जनवरी, 2017 तक 18 वर्ष पूरा करने वाले मतदाता सूची में नाम दर्ज क राने के लिए आवेदन दे सकते है. इसके साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाने , संशोधन आदि के कार्य किये जायेंगे. इसके साथ ही विशेष शिविर रविवार 11 सितंबर तथा 18 सितंबर को आयोजित किये जायेंगे. जिसमें फॉर्मछह मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने तथा अन्य विधान सभा क्षेत्र से स्थानांतरण के लिये व्यवहार किया जायेगा.
फार्म छह क एक मतदाता को एक ही मतदान केन्द्र में वोट देने दिया जायेगा. अन्य स्थानो से नाम हटाने के लिए व्यवहार किया जायेगा. फार्म सात मतदाता सूची में मृत तथा अन्य स्थानों पर पलायन किये लोगो की सूची से नाम हटाने के काम आयेगा. फार्म आठ मतदाता के नाम, पता तथा अन्य परिवर्तन के लिए संशोधन किया जायेगा. फार्म आठ क एक विधान सभा क्षेत्र के एक स्थान से अन्य स्थान में परिवर्तन के लिए व्यवहार किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि आसानी से नाम सूची में दर्ज क राने तथा संशोधन करने के लिए मतदाता सुविधा सेवा चालू की गयी है. मतदाताओ के सुविधा के लिए ऑन लाइन परिसेवा, टेलीफोन परिसेवा, मोबाइल एसएमएस परिसेवा शुरू की गयी है. इसके जरिये लोग घर बैठे ही इपिक नंबर देने मतदाता सूची में अंश नंबर तथा क्रमिक नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है. टेलीफोन से शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. साथ ही मोबाइल फोन से एसएमएस कर इपिक नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है. साथ ही प्रत्येक बूथ में बूथ लेवल अधिकारी तथा डेजीगनेटेड लेवल अधिकारी (डीएलओ) बैठने लगे है. ऑन लाइन भी फॉर्म भरने की व्यवस्था है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement