21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 लाख के गहने ले उड़े

दुकान के समक्ष सो रहे मिठाई दुकान के कर्मचािरयों को बंधक बना छोड़ा जंगल में दुर्गापुर. दुर्गापुर मेन थाना अंतर्गत ए जोन के आशीष मार्केट स्थित आरसी चंद्र आभूषण दुकान का शटर काटकर नकाबपोश अपराधी करीब 30 लाख के गहने एवं नगदी डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गये. सिक्युिरटी गार्ड के भ्रम में डकैतों […]

दुकान के समक्ष सो रहे मिठाई दुकान के कर्मचािरयों को बंधक बना छोड़ा जंगल में
दुर्गापुर. दुर्गापुर मेन थाना अंतर्गत ए जोन के आशीष मार्केट स्थित आरसी चंद्र आभूषण दुकान का शटर काटकर नकाबपोश अपराधी करीब 30 लाख के गहने एवं नगदी डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गये.
सिक्युिरटी गार्ड के भ्रम में डकैतों ने दुकान के सामने सो रहे मिठाई दुकान के दो कर्मचािरयों की पीटकर घायल कर िदया. हाथ-पैर बांध तथा आंखों पर पट्टी लगाकर उन्हें इलाके से दूर छोड़ आये.सुबह खबर पाकर पुिलस घटनास्थल पर पहुंची और वहां का मुआयना करने के बाद डकैती का मामला दर्ज िकया. दुकान मालिक के बेटे सागर गुप्ता ने बताया कि सुबह घटना की सूचना मिली. पच्चीस से तीस लाख की ज्वेलरी गायब है.
नगदी डेढ़ लाख रुपये भी कैशबॉक्स में नहीं है. दुकान के अंदर लगाये गये सीसीटीवी कैमरा को तोड़ िदया गया है. दुर्गापुर पूर्व के िवधायक संतोष देवराय ने घटना की कड़ी िनंदा की है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
ज्वेलरी दुकान के बगल में स्थित िमठाई दुकान में काम करने वाले राजा मजुमदार और समर कुमार हाजरा ने बताया कि वे दोनों रात में दुकान के बाहर सो रहे थे. आधी रात को आठ से दस नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला बोल िदया. उन्हें रॉड से मारा एवं चीखने पर जान से मारने की धमकी दी. उनके पास भुजाली, डंडे तथा और अन्य हथियार थे.
उन्होंने हाथ-पैर तथा आंखों पर पट्टी बांधकर दुकान से दो सौ मीटर दूर राणाप्रताप इलाके में ले जाकर छोड़ िदया. वहां शरीर को प्लास्टिक से ढक दिया. सुबह किसी तरह रस्सी खोलकर जब दुकान पहुंचे तो देखा कि ज्वेलरी दुकान का शटर कटा हुआ है. घटना की सूचना पुलिस एवं आसपास के दुकानदारों तथा दुकान मालिक को दी गई. पुलिस ने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने शटर को गैस कटर से काटा है. सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया है. जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्तार में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें