Advertisement
काली मंदिर में चोरी, आभूषण लेकर हुए चंपत
दुर्गापुर/आद्रा : 42 नंबर वार्ड स्थित श्यामपुर शरतपल्ली इलाके में काली मंदिर में चोरी की घटना से सनसनी है. मंदिर कमिटी के सदस्य द्वािरकानाथ चंद्र ने बताया कि बीती रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर लगभग पांच भरी सोने के आभूषण चुरा िलया है. सूचना पुिलस को दी गई. समाजविरोिधयों ने मंदिर तक को […]
दुर्गापुर/आद्रा : 42 नंबर वार्ड स्थित श्यामपुर शरतपल्ली इलाके में काली मंदिर में चोरी की घटना से सनसनी है. मंदिर कमिटी के सदस्य द्वािरकानाथ चंद्र ने बताया कि बीती रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर लगभग पांच भरी सोने के आभूषण चुरा िलया है. सूचना पुिलस को दी गई. समाजविरोिधयों ने मंदिर तक को नहीं छोड़ा. उनके िखलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चािहये.
दूसरी ओर, पुरुलिया के पूंचा थाना अंतर्गत सिन्हा पाड़ा स्थित काली मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर प्रणामी की राशि एवं देवी के कीमती सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गये. बुधवार को जब मंदिर का पूजारी मंिदर पहुंचा तो उसने देखा िक दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. दान पेटी से प्रणामी के रुपये भी गायब है. मां काली के चढ़ावे के कीमती अलंकार भी उनके शरीर पर नहीं है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है. अब तक किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement