Advertisement
दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी
दुर्गापुर : सड़क दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से राज्य भर में चलाये जा रहे सेफ ड्राइव, सेव लाइव अभियान के तहत सोमवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमीश्नरेट ने मोटरसाइकिल रैली निकाली. दुर्गापुर इस्ट के एडीसीपी कुमार गौतम ने हरी झंडी दिखा कर इसे रवाना िकया. रैली गांधी मोड़ से शुरू होकर िसटी सेंटर की […]
दुर्गापुर : सड़क दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से राज्य भर में चलाये जा रहे सेफ ड्राइव, सेव लाइव अभियान के तहत सोमवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमीश्नरेट ने मोटरसाइकिल रैली निकाली. दुर्गापुर इस्ट के एडीसीपी कुमार गौतम ने हरी झंडी दिखा कर इसे रवाना िकया.
रैली गांधी मोड़ से शुरू होकर िसटी सेंटर की परिक्रमा करने के बाद वापस गांधी मोड़ आकर शेष हुई. श्री कुमार गौतम ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का लक्ष्य है कि दुघर्टनाओं पर अंकुश लगे. इसके लिए उन्होंने सेफ ड्राइव, सेव लाइफ अभियान के तहत राज्य के हर जिले मे जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इससे लोग वाहन चलाते समय ट्राफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षा पर ध्यान देंगे. उन्होंने कहा कि ट्राफिक नियमों का पालन हर वाहन चालक करना शुरू कर दे तो वह दिन दूर नहीं जब दुघर्टनाओं की संभावना शून्य हो जायेगी. रैली में ट्राफिक प्रभारी के अलावा पुलिस और सीवीपीएफ पुलिस के जवान भी शामिल हुये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement