Advertisement
बांकुड़ा में ग्रंथागार दिवस पर निकली रैली
बांकुड़ा : जनशिक्षा प्रचार और पुस्तकालय परिसेवा विभाग तथा राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन के सहयोग से िजला ग्रंथागार िदवस मनाया गया. मौके पर बांकुड़ा जिला पुस्तकालय कार्यालय प्रांगण से रैली िनकाली गई. यह मचानतला एवं टैक्सी स्टैंड होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुये. किताबों के […]
बांकुड़ा : जनशिक्षा प्रचार और पुस्तकालय परिसेवा विभाग तथा राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन के सहयोग से िजला ग्रंथागार िदवस मनाया गया. मौके पर बांकुड़ा जिला पुस्तकालय कार्यालय प्रांगण से रैली िनकाली गई. यह मचानतला एवं टैक्सी स्टैंड होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुये. किताबों के प्रति रुझान बढ़ाने के िलये फ्लेक्स, पोस्टर के माध्यम से उन्हें जागरुक िकया गया.
कार्यक्रम का आयोजन बीडीसीसी बैंक के सभागृह में किया गया. मौके पर जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी एवं पंचायत विभाग के राज्यमंत्री श्यामल सांतरा तथा विधायक ओन्दा अरूप खां, एडीएम अदिति दासगुप्ता, डीपीएससी चेयरमैन िरंकू बंद्योपाध्याय तथा डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी अधिकारी मनोरंजन चट्टोपाध्याय तथा अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे. मौके पर कुछ रिटायर्ड पुस्तकालय कर्मियों को सम्मानित िकया गया. मंत्री श्यामल सांतरा ने कहा िक इंटरनेट, फेसबुक के कारण लोगों में लाइब्रेरी जाने की प्रवृति कम हो गई है.
एमएलएमई स्कीम का लाभ उठायें व्यापारी
रानीगंज. रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में बुधवार की संध्या इंडस्ट्रीज सेमिनार का आयोजन िकया गया. इसमें डीआइसी(दुर्गापुर) के डेपुटी डायरेक्टर दिलीप ठाली तथा उनकी टीम ने पीएमआरवाई मुद्रा सोम, एमएसएमई स्कीम की पूर्ण जानकारी देते हुए व्यापारियों को लाभ उठाने के लिए आवेदन किया. मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान, विजय खेतान, इंडस्ट्रीज चेयरमैन प्रदीप बाजोरिया, रोहित खेतान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement