19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम ने सम्मानित किया हर्षबर्धन को

आसनसोल. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में बराकर स्टेशन रोड निवासी हर्षवर्धन अग्रवाल के 112 वां स्थान प्राप्त करने पर मेयर जितेंद्र तिवारी के निर्देश पर निगम के शिक्षा विभाग से जुड़ी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों ने शनिवार को उनके बराकर स्थित आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया. अवसर पर नगर निगम के कार्यालय […]

आसनसोल. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में बराकर स्टेशन रोड निवासी हर्षवर्धन अग्रवाल के 112 वां स्थान प्राप्त करने पर मेयर जितेंद्र तिवारी के निर्देश पर निगम के शिक्षा विभाग से जुड़ी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों ने शनिवार को उनके बराकर स्थित आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया. अवसर पर नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक तरूण बनर्जी, स्टैंडिंग कमेटी की अध्यक्ष पंपा भट्टाचार्य, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद राखी कर्मकार, पार्षद सीमा सिंह, पार्षद अनीता प्रसाद उपस्थित थीं. कमेटी सदस्यों ने इसे कोयलांचल का गर्व बताया तथा मिठाई खिला कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की .
अनाधिकार प्रवेश करते 14 रेलयात्री गिरफ्तार
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन के केरैज एंड वैगन विभाग के निकट प्रतिबंधित क्षेत्र में अनाधिकार प्रवेश करने को लेकर आरपीएफ वेस्ट पोस्ट के जवानों ने 14 यात्रियों को पकड़ा. पकड़े गये लोगों से जुर्माना वसूला गया.
आरपीएफ वेस्ट पोस्ट के अधिकारी ने बताया कि प्लेटफॉर्म एक के निकट डीआरएम व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का सैलून खड़ा रहता है. यह वीवीआइपी प्रतिबंधित क्षेत्र है. मना करने के बावजूद यात्री इधर प्रवेश कर जाते हैं. रात के समय इधर से होकर जंगल के रास्ते से निकलने पर यात्रियों के साथ छिनतई व अन्य वारदात की घटना हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें