रानीगंज : रानीगंज बोरो नंबर दो अंतर्गत कुमार बाजार के रजवाड़पाड़ा की महिलाओं ने मंगलवार को मुहल्ले में अवैध शराब की बिक्री बंद कराने की मांग को लेकर जुलूस निकाला और रानीगंज थाने के बाहर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व सुमित्रा बाउरी, श्यामा बाउरी ने करते हुए बताया कि मुहल्ले में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. इस कारण इलाके के कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं. मुहल्ले में रहने वाले अधिकांश व्यक्ति दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं.
उनकी अधिकांश कमाई रोज शराब में चली जाती है. जानकारी कई बार रानीगंज थाना एवं बोरो कार्यालय को दी गयी. लेिकन शराब के ठेकों के िखलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. बाध्य होकर प्रदर्शन तथा थाना घेराव किया जा रहा है. रानीगंज थाना प्रभारी दिनेश मंडल ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री पर लगाम कसने के लिये लगातार छापामारी की जा रही है.