14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा के एसडीपीओ पहुंचे सालानपुर क्षेत्र

कोयला चोरी की नामजद प्राथमिकी के मुद्दे पर हुयी चर्चा तस्करी के रास्तों की शिनाख्त कर छापेमारी की रणनीति रुपनारायणपुर : सालानपुर क्षेत्र से कोयला चोरी कर मिहिजाम थाना अंतर्गत हांसी पहाड़ी में स्थित सॉफ्ट कोक कारखाने में डंपिंग किये जाने के संबंध में दर्ज प्राथमिकी के मामले में जामताड़ा जिला के अनुमंडल पुलिस अधिकारी […]

कोयला चोरी की नामजद प्राथमिकी के मुद्दे पर हुयी चर्चा
तस्करी के रास्तों की शिनाख्त कर छापेमारी की रणनीति
रुपनारायणपुर : सालानपुर क्षेत्र से कोयला चोरी कर मिहिजाम थाना अंतर्गत हांसी पहाड़ी में स्थित सॉफ्ट कोक कारखाने में डंपिंग किये जाने के संबंध में दर्ज प्राथमिकी के मामले में जामताड़ा जिला के अनुमंडल पुलिस अधिकारी पूज्य प्रकाश ने सालानपुर एरिया कार्यालय में क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी मेजर पाल के साथ बैठक की. एसडीपीओ श्री प्रकाश ने सालानपुर क्षेत्र से अवैध कोयला लेकर झारखंड में प्रवेश करने के सभी मार्गो को चिंहित किया और संयुक्त रुप से छापामारी की रणनीति बनायी.
सनद रहे कि बीते 12 अप्रैल को सालानपुर एरिया के सुरक्षा अधिकारी श्री पाल ने जेओएफएस में शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने कहा था कि सालानपुर एरिया अंतर्गत डाबर, बनजेमारी, मोहनपुर आदि कोलियरियों में कोयला चोरी में भारी वृद्धि हुयी है. जिससे सरकार को करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है. प्रतिदिन रात को दस बजे से सुबह चार बजे तक औसतन पांच सौ साइकिलों पर लाद कर दो सौ टन कोयला मिहिजाम थाना अंतर्गत हांसीपहाड़ी में स्थित सॉफ्ट कोक कारखाने में जमा होता है.
जिसका संचालन चीकू, सुनील सिंह, सतपाल यादव, अजय सिंह, मुन्ना मंडल आदि करते हैं. उन्होंने इसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की अपील की थी. बैठक के बाद एसडीपीओ श्री प्रकाश ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ रुपनारायणपुर, चीतलडांगा, हिंदूस्तान केबल्स, हांसीपहाड़ी, जीतपुर आदि इलाकों का विजिट किया. अवैध कोयला के साथ झारखंड में प्रवेश करने के रास्ते को चिंहित किया गया. अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये संयुक्त छापामारी की रणनीति बनायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें