Advertisement
अराजक सरकार को हटायें: सूर्यकांत
चुनाव दावंपेंच. कोयलांचल में िवभिन्न राजनीतिक दल के स्टार प्रचारकों ने ठोंकी ताल पानागढ़ : दुर्गापुर पूर्व के कांग्रेस समर्थित माकपा प्रार्थी संतोष देव राय के समर्थन में कांकसा गोपालपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने आये विरोधी दल के नेता व पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि सारधा, नारदा कांड […]
चुनाव दावंपेंच. कोयलांचल में िवभिन्न राजनीतिक दल के स्टार प्रचारकों ने ठोंकी ताल
पानागढ़ : दुर्गापुर पूर्व के कांग्रेस समर्थित माकपा प्रार्थी संतोष देव राय के समर्थन में कांकसा गोपालपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने आये विरोधी दल के नेता व पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि सारधा, नारदा कांड में संलिप्तता ने तृणमूल की पोल खोल दी है. राज्य में चारों ओर अराजक, िहंसक स्थिति है. राज्य नारी उत्पीड़न, कल-कारखानों की बंदी, कृषकों की बिगड़ती हालत तथा बेरोजगारी के मामले में पहले पायदान पर पहुंच गया है. खुलेआम घूस लेते तृणमूल नेताओं को राज्य की जनता ने देखा है.
ममता दीदी क्यों जवाब नहीं दे रही है. उनका मुंह क्यों बंद है. पब्लिक जानती है. राज्य का विकास केवल वामफ्रंट सरकार ही कर सकती है. राज्या को परिवर्तन की सरकार ने भीतर ही भीतर खोखला कर दिया है. चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. दो रुपया चावल देकर लाखों घूस िलया जा रहा है. परिवर्तन की सरकार का यही वास्तविक चेहरा है.
राज्य की जनता इसका जबाब इस बार चुनाव में देगी. मौके पर प्रार्थी संतोष देवराय, माकपा नेता वीरेश मंडल, आलोक भट्टाचार्य आिद उपस्थित थे. श्री मिश्र ने कहा कि राज्य में 19 मई के बाद तृणमूल नेत्री को पद त्याग करना ही होगा. राज्य में 211 लोगों की नृशंस हत्या हुई है. परिवर्तन की सरकार ने प्रत्येक दिन गणतंत्र की हत्या की है. राज्य के िवकास को ध्वस्त कर िदया गया है. कृषक आत्महत्या कर रहे हैं. चाय बगान, चटकल बंद हो रहे हैं. कल-कारखाने नहीं खुले. उन्होंने कहा िक वाममोरचा ने 34 वर्ष शासन किया है. उसे पता है सरकार कैसे चलती है. सिंगुर, शालबनी में उद्योग लगाना चाहते थे.
लेिकन अडंगा लगा िदया गया. माओवादियों को लेकर आक्रमण िकया गया. उन्होंने कहा िक कोलकाता में पुल की घटना पर राजनीति न कर मदद की जरूरत है. उन्होंने कहा िक कृषि मंडी में कृषक नहीं पहुंच रहे हैं. सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में चिकित्सक नहीं है. मौके पर उन्होंने गलसी फारवर्ड ब्लॉक प्रार्थी नंदलाल पंडित व संतोष देव राय को वोट देने का आह्वान िकया.
लावदोहा में भी िलया आड़े हाथ
हरिपुर. पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लाउदुआ गोगला नतूनडांगा फुटबॉल मैदान में माकपा उम्मीदवार गौरांग चटर्जी के समर्थन में चुनावी जनसभा आयोजित की गई. मौके पर माकपा प्रदेश सचिव व विरोधी दल के नेता सूर्यकांत मिश्र, जिला कमेटी के नेता प्रबीर मंडल, पूर्व राज्य सभा सांसद आरसी िसंह, सोमनाथ चटर्जी, शिशिर घोष, प्रार्थी गौरांग चटर्जी, सीपीआई नेता प्रभात राय आदि उपस्थित थे. मौके पर श्री मिश्र ने कहा िक राज्य से तृणमूल कांग्रेस की विदाई करनी होगी. तभी राज्य िहंसा मुक्त बन पायेगा. िवकास के नाम पर लूट चल रहा है. राज्य की जनता ने भाजपा पर कुछ भरोसा किया था. लेिकन उसने भी जनता के साथ धोखा किया. तृणमूल के साथ मिलकर घोटालेबाज तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को बचाने का प्रयास कर रही है.
माकपा प्रत्याशी के समर्थन में पदयात्रा
पानागढ़. बर्दवान जिले की रायना सीट से खड़े माकपा प्रार्थी वासुदेव खां का चुनावी प्रचार तेज हो गया है. गुरुवार को क्षेत्र में पदयात्रा िनकाली गई. नेतृत्व वरीय माकपा नेता उदय शंकर सरकार कर रहे थे. इसमें कार्यकर्ताओं तथा साधारण समर्थकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
माकपा समर्थकों ने नारदा व सारधा घोटालो के मुद्दे को उद्दालते हुए तृणमूल के खिलाफ मतदाताओं को जागृत किया. माकपा प्रार्थी वासुदेव खां इस बार भी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है. उन्होंने कहा कि परिवर्तन की सरकार का असली चेहरा जनता के समक्ष है. मतदान में जनता मां-माटी-मानुष के िखलाफ अपना वोट देगी. इसमें हर वर्ग के लोग मौजूद थे. रायना सीट पर मुख्य लड़ाई तृणमूल के साथ है. तृणमूल भी इस बार यहां से अपनी जीत की दावेदारी कर रही है. दोनो ही दल द्वारा जनसंपर्क अभियान व पदयात्रा जारी है.
कांग्रेस प्रार्थी के समर्थन में चुनाव प्रचार
दुर्गापुर. दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रार्थी विश्वनाथ पाड़ियाल के समर्थन में वार्ड 22 के सिटी सेंटर क्षेत्र में चुनाव प्रचार िकया गया. इस दौरान उनके साथ वाममोरचा के रथिन राय, विप्रेंदू चक्रवर्ती, पंकज राय सरकार आिद उपस्थत थे. श्री पािड़याल ने कहा िक राज्यवासी इस बार परिवर्तन के मूड में हैं.
साढ़े चार वर्षों में तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने क्या किया है, जनता इससे वाकिफ है. सारधा, नारदा जैसे कांड को अंजाम िदया गया. बावजूद इसके मुख्यमंत्री राज्य में िवकास की बात कह रही है. केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना बता रही है. राज्य की जनता 19 मई को इसका जवाब देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement