21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार

दुर्गापुर. दुर्गापुर पूर्व के तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी प्रदीप कुमार मजुमदार के समर्थन में वार्ड 26 के विधाननगर स्टील पार्क क्षेत्र में तृणमूल नेता प्रभात चटर्जी के नेतृत्व में चुनाव प्रचार िकया गया. श्री मजुमदार ने कहा िक जो काम 34 वर्षों के वाममोरचा शासन में नहीं हुआ था, वह काम राज्य की मुख्यमंत्री ने साढ़े […]

दुर्गापुर. दुर्गापुर पूर्व के तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी प्रदीप कुमार मजुमदार के समर्थन में वार्ड 26 के विधाननगर स्टील पार्क क्षेत्र में तृणमूल नेता प्रभात चटर्जी के नेतृत्व में चुनाव प्रचार िकया गया. श्री मजुमदार ने कहा िक जो काम 34 वर्षों के वाममोरचा शासन में नहीं हुआ था, वह काम राज्य की मुख्यमंत्री ने साढ़े चार वर्षों में कर िदखाया. पहाड़ से जंगलमहल तक िवकास कार्यों को प्राथमिकता दी. कन्याश्री, युवाश्री योजनाओं को क्रियािन्वत िकया गया.
सबूज साथी योजना के तहत 46 लाख छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गई. गरीब छात्राओं की िशक्षा पूरी करने में आर्थिक मदद दी जा रही है. हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए शहर में आठ हिंदी स्कूलों को हाई स्कूल का दर्जा िदया गया. शहर के कॉलेज में शीघ्र ही हिंदी ऑनर्स की पढ़ाई शुरू की जायेगी. बावजूद इसके विरोधी षडयंत्र कर तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. मगर जनता इसका जबाब चुनाव में देगी.
बांकुड़ा में राहुल गांधी की जनसभा की तैयारी
बांकुड़ा. आगामी दो अप्रैल को बांकुड़ा तामलीबांध मैदान में होने वाली राहुल गांधी की जनसभा को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. कांग्रेस पर्यवेक्षकों एवं वामफ्रंट नेताओं ने सभास्थल का दौरा कर तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा िलया.
उल्लेखनीय है िक यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जिले के 12 विधानसभा केंद्रों के कांग्रेस एवं वामफ्रंट उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा संबोधित करेंगे. चुनाव में सफल होने एवं प्रचार की प्रक्रिया तेज कराने के िलये गठबंधन कमेटी भी गठित की गई है. कमेटी के संयोजक एवं सीपीएम नेता प्रदीप मुखर्जी ने कहा कि शासक दल प्रचार में खलल डालने की कोिशश कर रहा है. वाहन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीलमाधव गुप्ता ने कहा िक जनसभा की तैयारी जोरशोर से की जा रही है. सभास्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है.
िजतेंद्र के समर्थन में रोड शो
हरिपुर. पांडेश्वर िवधानसभा क्षेत्र के तृणमूल प्रार्थी िजतेंद्र तिवारी के समर्थन में बंगला कलाकार शुभश्री ने रोड शो िकया. पांडेश्वर बीएलआरओ कार्यालय के नजदीक से शुरू रोड शो ने पांडेश्वर बाजार, स्टेशन की परिक्रमा की. इसमें प्रार्थी जितेन्द्र तिवारी, तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, बीरबाहादुर सिंह, संतोष पासवान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. शुभश्री ने जितेन्द्र तिवारी को विजयी बनाने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें